सीएम योगी की ताजपोशी, 50 मंत्रियों की लिस्ट फ़ाइनल, ये है पुरानी मंत्रियों की लिस्ट



लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीजेपी बहुमत से जीतने के बाद आज सीएम के पद की शपथ होगी. राजधानी लखनऊ में आज योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे

ये शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के इकाना स्टेडियम में होगा. शपथ ग्रहण समारोह चार बजे होना है. लेकिन अभी से वहाँ बड़ी संख्या में लोग पहुँचने लगे हैं

इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे.

आइए जानते हैं योगी आदित्यनाथ की पिछली सरकार में कौन-कौन मंत्री थे.

  • योगी आदित्यनाथ
  • केशव प्रसाद मौर्य
  • दिनेश शर्मा
  • सूर्य प्रताप शाही
  • सुरेश खन्ना
  • सतीश महाना
  • स्वामी प्रसाद मौर्य
  • दारा सिंह चौहान
  • धर्मपाल सिंह
  • एसपी सिंह बघेल
  • सत्यदेव पचौरी
  • रामपति शास्त्री
  • जय प्रताप सिंह
  • बृजेश पाठक
  • लक्ष्मी नारायण चौधरी
  • श्रीकांत शर्मा
  • राजेंद्र प्रताप सिंह
  • सिद्धार्थ नाथ सिंह
  • मुकुट बिहारी वर्मा
  • आशुतोष टंडन
  • नंद कुमार नंदी
  • रवींद्र जायसवाल
  • सुरेश राणा
  • उपेंद्र तिवारी
  • महेंद्र सिंह
  • अशोक कटारिया
  • भूपेंद्र सिंह चौधरी
  • धर्म सिंह सैनी
  • अनिल राजभर
  • स्वाति सिंह
  • गुलाबो देवी
  • जय प्रकाश निषाद
  • अर्चना पांडे
  • जय कुमार सिंह
  • अतुल गर्ग
  • रणवेंद्र प्रताप सिंह
  • नीलकंठ तिवारी
  • मोहसिन रज़ा
  • गिरीश चंद्र यादव
  • बलदेव ओलख
  • मन्नू कोरी
  • संदीप सिंह
  • सुरेश पासी

इस बार कहा जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ 50 मंत्री भी शपथ ले सकते है. लिस्ट फ़ाइनल कर दी गई है. 

इस में दो उपमुख्यमंत्री होंगे. इस लिस्ट में कई नए चेहरों को शामिल किया गया है. तैयारियाँ पूरी कर ली गई है. मेहमानों का आना शुरु हो गया है. 


Next Post Previous Post

विज्ञापन