क्या मोदी कैबिनेट ने 7 दिन के भारत बंद का ऐलान किया है? जाने पूरी सच्चाई


नई दिल्ली: 
सोशल मीडिया पर 7 दिन के लिए भारत बंद को लेकर एक ख़बर खूब वायरल हो रही है. ख़बर में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी कैबिनेट बैठक में फ़ैसला लिया है कि अगले सात दिन तक भारत बंद रहेगा. यह ख़बर की तरह एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है. साथ इस तस्वीर में कहा गया है कि स्कूलों पर फिर से लगेगा ताला. पीआईबी ने इस मैसेज का फैक्ट चेक किया हैआइए आपको बताते हैं कि इस मैसेज की सच्चाई क्या है-


पीआईबी ने ही बता दिया सच
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि एक फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 21 मार्च से अगले 7 दिनों तक पूरे देश में भारत बंद का फैसला लिया गया हैपीआईबी ने फेक अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि ऐसी ख़बरों से सावधान रहे.

एक फर्जी तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि 21 मार्च से अगले 7 दिनों तक पूरे देश में भारत बंद का फैसला लिया गया है#PIBFactCheck 

▶️ यह दावा फर्जी है

▶️ केंद्र सरकार द्वारा भारत बंद का फैसला नहीं लिया गया है 

जुड़ें हमारे #telegram चैनल से
🔗https://t.co/zxufu1aRNO pic.twitter.com/g390CVhdoo

— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 21, 2022

फर्जी है दावा
इस फर्जी मैसेज का जब पीआईबी ने फैक्ट चेक किया तो पता चला कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी हैकेंद्र सरकार ने भारत बंद करने का कोई फैसला नहीं लिया है


इस तरह के मैसेज से रहें सावधान
पीआईबी ने फैक्ट चेक के बाद में इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया हैपीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहेंपीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहाऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं.

आप भी करा सकते हैं फैक्ट चेक
अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैंआप द न्यूज़ रिपेयर के ज़रिए फेक्ट चेक करा सकते हैंइसके लिए आपको thenewsrepair@gmail.com पर इस तरह की ख़बर या संदेश को मेल करना है. 


हमारी टीम आपके द्वारा दी गई किसी भी संधिग्ध ख़बर या फ़ोटो की जाँच करेगी और आप तक इस तरह की अफ़वाह पर सच्ची जानकारी देगी.


Next Post Previous Post

विज्ञापन