पंजाब में मंत्रियों के विभागों का हुआ बँटवारा, जानें किसे क्या मिला?



चंडीगढ़: पंजाब में सीएम भगवंत मान ने सभी मंत्रियों को पोर्टफोलियो का बंटवारा कर दिया है. सीएम मान ने गृह मंत्रालय खुद अपने पास ही रखा है. हरपाल चीमा को पंजाब का वित्त मंत्री बनाया गया है. पंजाब में आम आदमी पार्टी ने चुनावी कैंपेन के दौरान शिक्षा को लेकर बड़े वादे किए थे. सीएम मान ने इन वादों को पूरा करने का ज़िम्मा गुरमीत सिंह मीत हायर को सौंपा है.

शिक्षा के अलावा आप ने स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बेहतर करने का वादा किया है. डॉ विजय सिंघला को स्वास्थ विभाग सौंपा गया है. हरजोत एस बैंस कानून और टूरिज्म मंत्री होंगे. सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय डॉ बलजीत कौर के पास गया है.

आम आदमी पार्टी की सरकार में हरभजन सिंह बिजली मंत्री होंगे. लाल चंद को फूड और सप्लाई विभाग दिया गया है. ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री होंगे कुलदीप सिंह धालीवाल. लालजीत सिंह भुल्लर परिवहन मंत्री बनाए गए हैं. ब्रम शंकर के पास पानी के साथ-साथ आपदा मंत्रालय भी होगा.

आम आदमी पार्टी के दस विधायकों ने शनिवार को पंजाब के मंत्री के रूप में शपथ ली. इनमें हरपाल सिंह चीमा, हरभजन सिंह, डॉ. विजय सिंगला, लाल चंद, गुरमीत सिंह मीत हेयर, कुलदीप सिंह धालीवाल, लालजीत सिंह भुल्लर, ब्रह्म शंकर, हरजोत सिंह बैंस और डॉ. बलजीत कौर हैं. इससे पहले भगवंत मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी.




Next Post Previous Post

विज्ञापन