दिल्‍ली: उड़ान भरने से पहले पोल से टकराया स्‍पाइस जेट का जहाज़, जान-माल का नुक़सान नहीं



नई दिल्‍ली : हवाई जहाज़ को लेकर कई बार सामने आता है कि रनवे पर कुत्ता आ गया या कुछ हो और वजह से फ़्लाइट को देरी का समना करना पड़ता है. लेकिन हाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे आप कहेंगे वाह क्या हेवी पायलट है. 

मामला है भारत के दिल्ली एयपोर्ट का. स्‍पाइस जेट का एक विमान दिल्‍ली एयरपोर्ट पर सोमवार को एक पोल से टकरा गया, इससे विमान और पोल दोनों ही क्षतिग्रस्‍त हो गए


सूत्रों के मुताबिक,यह टक्‍कर उस समय हुई जब बोइंग 737-800 विमान सुबह यात्री टर्मिनल से रनवे की ओर से बढ़ रहा था.


फ्लाइट जम्‍मू जा रही थी. इससे पहले ही विमान का दायां पंख पोल से टकरा गया, इससे एलिरॉन को नुकसान पहुंचा. एलिरॉन विंग के छोर पर वह हिस्‍सा होता है जो विमान को चलाने में मददगार होता है.


अधिकारियों ने बताया कि विमान को दिल्ली से सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर रवाना होना था.न्‍यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, विमान को लौटना पड़ा और यात्रियों को दूसरे विमान में बैठाया गया.


नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ और डीजीसीए ने मामले की जांच शुरू कर दी है

Next Post Previous Post

विज्ञापन