आम आदमी पार्टी हरियाणा में और ज़्यादा होगी सक्रिय, जल्द लोगों को जोड़ने के लिए ऐप होगी लॉन्च

अरविंद केजरीवाल


चंडीगढ़: पंजाब फ़तह करने के बाद आम आदमी पार्टी ने पड़ोसी राज्य हरियाणा में 2024 विधानसभा चुनाव की तैयरियाँ तेज़ कर दी है. 

केजरीवाल की पार्टी हरियाणा प्रदेश में पांव जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. दिल्ली और पंजाब के बाद पार्टी किसी भी तरह हरियाणा में सरकार बनाना चाहती है

इसके लिए हाईकमान ने पंजाब और दिल्ली के विधायकों को हरियाणा में फील्ड में उतरने की योजना बना ली है

हरियाणा से सटे पंजाब और दिल्ली के विधायक अब प्रदेशवासियों की नब्ज टटोलने का काम करेंगे

ख़बर है कि मई से अरविंद केजरीवाल खुद हरियाणा के दौरे शुरू करने वाले हैं. प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए वो जनसभा भी कर सकते हैं और शिविर का आयोजन भी कर सकते हैं

आम आदमी पार्टी के हरियाणा चुनाव प्रभारी सौरभ भारद्वाज का कहना है कि सदस्यता अभियान में सक्रिय लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है

वहीं उन्होंने बताया कि जल्द ही पार्टी एक एप लॉन्च करने जा रही है. इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों को बूथ स्तर पर जोड़ना है.

आपको बता दें कि आप ने पंजाब में बड़ी जीत हासिल की है. अब केजरीवाल की पार्टी दूसरे राज्यों में भी चुनावी की तैयारियाँ कर रही है. 


इस साल गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में पार्टी ने नेताओं की ड्यूटी भी लगा दी है.


Next Post Previous Post

विज्ञापन