दिल्ली में कोरोना: बीते एक हफ़्ते में होम आइसोलेशन में मरीज़ों की संख्या 48% बढ़ी



नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में एक बार फिर कोरोना वायरस ने राज्य सरकारों की टेंशन बढ़ा दी है. ख़ासकर कर के दिल्ली में कोरोना फिर से एक बार पैर पसार रहा है. 

देश की राजधानी में कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के हर रोज के मामलों में इज़ाफ़ा देखने को मिला है. साथ ही पॉज़िटिविटी रेट भी 2 फ़ीसदी से अधिक हो गई है,

ऐसे में राजधानी दिल्ली में पिछले एक हफ्ते में होम आइसोलेशन में जाने वाले मरीज़ों की संख्या 48 फ़ीसदी बढ़ गई है.

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सरकारी आंकड़ों के हवाले से ये जानकारी दी है. गुरुवार को होम आइसोलेशन वाले केस की कुल संख्या 574 की थी जबकि 325 नए कोरोना वायरस संक्रमण सामने आए थे. वहीं पॉज़िटिविटी रेट 2.39 फ़ीसदी है.

पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि हर उम्र के मरीज़ सामने रहे हैं. प्रोफेशनल और स्टूडेंट हर तरह के लोग संक्रमित हुए हैं और होम आइसोलेशन में है.

हर रोज के कोरोना केस में पिछले कुछ दिनों से इज़ाफ़ा देखने को मिल रहा है. वहीं पॉज़िटिविटी रेट 4 अप्रैल से ही 1 फ़ीसदी से ज़्यादा है. दिल्ली में 1 अप्रैल को कोविड पॉजिटिविटी रेट 0.57 फ़ीसदी था, जो 14 अप्रैल को बढ़कर 2.39 फ़ीसदी हो गया.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि हॉस्पिटल में भर्ती होने वालों की संख्या नहीं बढ़ रही है, ऐसे में कोई घबराने की बात नहीं है.

वहीं स्कूलों में कोरोना वायरस का ख़ौफ़ देखने को मिल रहा है. जिस पर शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि जल्द से जल्द कड़े कदम उठाए जा रहे हैं. 

Next Post Previous Post

विज्ञापन