भारत में फिर तेज़ी से बढ़ने लगा कोरोना वायरस, बीते एक दिन में 3 हजार के क़रीब नए मामले



नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (covid 19 cases in India) एक बार फिर तेज़ी से पैर पसार रहा है. मरीज़ों में तेज़ी से वृद्धि ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. 

स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक़ भारत में बीते 24 गंटे में नए मामलों में एक बार फिर से तेज़ी आई है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक दिन के भीतर देश में कोरोना वायरस के 2 हज़ार 927 नए मामले आए हैं

इस दौरान कोरोना के 2 हज़ार 252 मरीज़ ठीक हुए हैं और 32 लोगों की मौत भी हुई है.

देश में अब तक कोरोना से होने वाली मौत का कुल आंकड़ा 5 लाख 23 हज़ार 654 हो गया है और सक्रिय मामले भी बढ़कर 16,279 हो गए हैं.

दिल्ली में सबसे ज़्यादा मामले

वहीं अकेली दिल्ली में कोरोना (Delhi covid 19 Case updates) के मामलों में सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. यहाँ बीते 24 घंटे में 1200 से ज़्यादा नए मामले सामने आए है. 

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1204 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं 25963 लोगों के टेस्ट किए गए, जिनमें से 1204 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

इसके साथ ही राजधानी दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 4.64 हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों में कहा गया है कि दिल्ली में 114 लोग कोविड से संक्रमित हैं. 

लगेगी और ज़्यादा पाबंदियां

अगर कोरोना इसी गति से हर दिन बढ़ता रहा तो कोरोना की चौथी लहर देश में जल्द दस्तक दे देगी. ऐसे में कई राज्यों में पाबंदियों का दौर फिर से शुरु हो गया है. 

उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली सहित कई राज्यों में पाबंदियाँ लौट आई है. इन राज्यों में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है. ऐसा नहीं करने पर 500 रुपये जुर्माने का प्रावधान रखा गया है.

इसके अलावा इस बार कोरोना वायरस बच्चों पर काफ़ी प्रभावी दिखाई देता है. बच्चों को ख़तरा देखते हुए स्कूलों में भी सख़्ती बढ़ा दी गई है. 


Next Post Previous Post

विज्ञापन