IPL-2022 Live Update: मिलर और कप्तान राशिद खान ने चैन्नई के मुंह से ऐसे छीन लिया मैच

BCCI/IPL-2022


नई दिल्ली: IPL-2022 Live Update: आईपीएल-2022 में खेले गए रविवार शाम को चेन्नई और गुजरात के बीच मैच में गुजरात ने चैन्नई के मुंह से जीत छीन ली. 

इस मैच में हार्दिक पांडेया की ग़ैर मौजूदगी में राशिद खान कप्तान थे. कप्तान ने कप्तानी पारी खेल चेन्नई को तीन विकेटों से हरा दिया.

राशिद ख़ान ने टॉस जीत कर चेन्नई को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा. चेन्नई ने शुरुआती विकेट खोने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ के 73 रन, अंबाती रायडू के 46 रन और कप्तान रवींद्र जडेजा के तेज़ 22 रनों की बदौलत पांच विकेट पर 169 रन बनाए.

इसके जवाब में गुजरात की शुरुआत बहुत ख़राब रही. उसके शुरुआती दो विकेट महज दो रनों पर पवेलियन लौट गए. इसके बाद एक छोर से डेविड मिलर जम गए और तेज़ गति से रन बटोरने लगे लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे.

आठ ओवरों में गुजरात का स्कोर चार विकेट पर 48 रन हो गया. लेकिन मिलर एक छोर से उम्दा बल्लेबाज़ी कर रहे थे. 25 रनों की पारी तक वो चार चौके लगा चुके थे.

12वें ओवर में मिलर ने रवींद्र जडेजा की गेंदों पर जम कर प्रहार किए. इस ओवर में उन्होंने दो छक्के और एक चौके लगाए और 28 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया.

एक छोर से मिलर लगातार तेज़ रन बना रहे थे लेकिन दूसरी तरफ़ से विकेटों का गिरना जारी था.

13वें ओवर में 87 रन पर गुजरात का पांचवा विकेट गिरा. राहुल तेवतिया 14 गेंदों पर 6 रन बना कर ब्रैवो का शिकार हुए.

इसके बाद कप्तान राशिद ख़ान पिच पर आए और एक छोर से जबरदस्त बल्लेबाज़ी की. उन्होंने क्रिस जॉर्डन की एक ओवर में 25 रन बनाए.

राशिद ख़ान 21 गेंद पर 40 रन बना कर आउट हुए. लेकिन मिलर का इरादा मैच जीतने का था और उन्होंने 51 गेंदों पर 94 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए गुजरात को पांचवी जीत दिलाई.

इस जीत के बाद गुजरात 10 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है वहीं चेन्नई की टीम 2 अंकों के साथ नौवें पायदान पर कायम है.

इससे पहले दोपहर के मुक़ाबले में हैदराबाद ने पंजाब को सात विकेटों से मात दी. 

Next Post Previous Post

विज्ञापन