CBSE Result 2022: सीबीएसई ने जारी किया रिज़ल्ट, जानें दिल्ली से जुड़ी 10 बड़ी ख़बरें

Delhi latest Update


1. सीबीएसई ने जारी किया रिज़ल्ट


केंद्रीय माध्यमिक श‍िक्षा बोर्ड यानी CBSE ने 12वीं का रिज़ल्ट जारी कर दिया है. लाखों छात्र लंबे समय से परीक्षा परिणाम का इंतज़ार कर रहे थे. छात्र डिज‍िलॉकर से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परीक्षा में 94.54 फीसदी छात्राएं और 91.25 फीसदी छात्र पास हुए हैंजबकि जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93 फीसदी रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04 फीसदी रहा है. इस साल रिजल्ट में सभी जोन में त्रिवेंद्रम सबसे ऊपर रहा है. सीबीएसई की ओर से जानकारी दी गई है कि दसवीं का रिजल्ट भी आध‍िकारिक तौर पर जल्दी ही घोष‍ित कर दिया जाएगा. वहीं स्कूलों से छात्रों को जानकारी मिल रही है कि रिजल्ट घोष‍ित हो चुका है.


2. अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर दौरे पर विवाद बढ़ा!


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर दौरे को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. एलजी वीके सक्सेना ने केजरीवाल की मांग को खारिज कर दिया है. दरअसल कुछ दिनों में सिंगापुर में मेयरों की एक अहम बैठक होनी है, उसी में केजरीवाल जाना चाहते हैं और वहां दिल्ली मॉडल पर बात करना चाहते हैं. लेकिन उन्हें उस यात्रा की मंजूरी नहीं मिल रही है. एलजी वीके सक्सेना ने कहा है कि केजरीवाल जिस बैठक का हिस्सा बनना चाहते हैं, वो मेयरों की है, वहां पर किसी भी मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं है. इसी वजह से सीएम अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर दौरे की मंजूरी नहीं दी गई है.



3. केजरीवाल ने सिंगापुर जाने के लिए विदेश मंत्रालय में लगाई अर्ज़ी


 केजरीवाल की सिंगापुर जाने की अनुमति मांगने वाली अर्जी एलजी से खारिज होने के बाद अब विदेश मंत्रालय पहुँच गई है. आम आदमी पार्टी की ओर से अब विदेश मंत्रालय से केजरीवाल के सिंगापुर जाने के लिए अनुमति मांगी गई है. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, केजरीवाल की ओर से ऑनलाइन अर्जी लगाई गई हैइससे पहले मनीष सिसोदिया ने एलजी के इस कदम को मतलब की राजनीति से प्रेरित बताया. उन्होंने कहा था कि अब आप सरकार विदेश मंत्रालय से सिंगापुर जाने की अनुमति मांगेंगी


4. एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश


दिल्ली के उपराज्यपाल ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ एक और कड़ा कदम उठाया है. इस बार नई एक्साइज पॉलिसी सवालों के घेरे में गई है. एलजी विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं. इसमें शराब के दुकानों के टेंडर में गड़बरी का आरोप है. बताया जा रहा है कि नई आबकारी नीति में नियमों की अनदेखी कर टेंडर दिए गए. एलजी विनय कुमार सक्सेना ने यह कदम चीफ सेक्रेटरी की रिपोर्ट के बाद उठाया है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोपों को खारीज किया है. 


5. बीजेपी ने सिविल डिफेंस भर्ती में घोटाले का आरोप लगाया

दिल्ली प्रदेश बीजेपी ने दिल्ली सरकार पर सिविल डिफेंस भर्ती में घोटाले का आरोप लगाया है. प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को इस संबंध में एक पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को सिविल डिफेंस वॉलेंटियर्स के रूप में भर्ती किया जा रहा है. दिल्ली में अनेक बाजारों में यह सिविल डिफेंस वाले खाकी वर्दी की आड़ में खुद को पुलिस वाला दिखा कर रिक्शा, ऑटो, पटरी बाजार वालों से उगाही कर रहे है. बीजेपी ने उपराज्यपाल से माँग करते हुए कहा है कि इनकी भर्ती प्रक्रिया की जांच हो और इनकी वर्दी का रंग बदला जाए.

6. हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार को लगाई फटकार

विशेष शिक्षकों की भर्ती के मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने एक बार फिर दिल्ली सरकार को फटकार लगाई है. मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ ने कहा कि इस संबंध में समय-समय पर विभिन्न न्यायिक आदेश पारित करके स्कूल में प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली सरकार को निर्देश दिया जा चुका है, लेकिन शिक्षण स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों के मामले में सरकार उचित कदम नहीं उठा रही है. कोर्ट ने एक सप्ताह का समय देते हुए कहा कि जवाबी हलफनामा दाखिल करे. मामले की सुनवाई 29 जुलाई को होगी.


7. मनीष सिसोदिया ने श्रम कार्यालय में किया औचक निरीक्षण


दिल्ली के अशोक विहार श्रम कार्यालय से भ्रष्टाचार की शिकायतें आने पर उपमुख्यमंत्री और श्रम मंत्री मनीष सिसोदिया ने कार्यालय में जाकर श्रमिक बोर्ड और श्रम विभाग के उच्चाधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण कर शिकायतों की जांच की. निरीक्षण के दौरान श्रम मंत्री ने कार्यालय के कामों में कई अनियमितता पाई और इस पर एक्शन लेते हुए मैनेजर समेत चार कर्मियों को तुरंत सस्पेंड कर दिया. साथ ही सुपरवाइजरी ऑफिसर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. दरअसल श्रम कार्यालय के औचक निरीक्षण के दौरान मनीष सिसोदिया ने पाया कि क्लेम ब्रांच में डायरी और डिस्पैच रजिस्टर अपडेटेड नहीं थे. साथ ही उन्होंने कार्यालय की फाइलों और कंप्यूटर डेटाबेस की भी जांच की तो उसमें अनियमितता पाई गई. 


8. नगर निगम का डेंगू पर वार!


दिल्ली में डेंगू से निपटने के लिए दिल्ली नगर निगम ने कार्रवाई शुरु कर दी है. नगर निगम ने मच्छर प्रजनन के खिलाफ विशेष अभियान चलाते हुए 76 कानूनी नोटिस और 30 अभियोजन दायर किए हैं. वहीं जीजीएसएस नंबर 1 विद्यालय पश्चिमपुरी मार्केट 2 का मौके पर ही चालान किया गया, जबकि केंद्रीय विद्यालय द्वारका सेक्टर 5 और खैरा गांव स्थित सरकारी विद्यालय से प्रशासनिक शुल्क के रूप में 2500 रुपये वसूले गए है. दरअसल दिल्ली नगर निगम का सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग पश्चिम, दक्षिण, मध्य और नजफगढ़ क्षेत्रों में कई सरकारी कार्यालयों में मच्छरों के प्रजनन का पता लगाने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चला रही है. दिल्ली नगर निगम की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ इस साल अब तक राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू के करीब 160 से ज्यादा मामले सामने चुके है. 


9. फिर बढ़े कोरोना के मामले

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण फिर से बढ़ रहा है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 649 नए केस सामने आए हैं जबकि एक मरीज़ की मौत हो गई.  इसके अलावा पिछले 24 घंटे में 592 लोगों ने कोरोना को मात दी है. दिल्ली में अब पॉजिटिविटी रेट 4.06 फ़ीसदी हो गया है. वहीं दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2209 पहुंच गई है. हालाँकि दिल्ली में अभी कोरोना की टेस्टिंग इतनी ज़्यादा नहीं हो रही है. बीते एक दिन में 15 हज़ार 974 लोगों का टेस्ट किया गया. 

10. दिल्ली एनसीआर में होगी बारिश

दिल्ली एनसीआर में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो तीन दिन तक NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग के अनुसार, एनसीआर के कुछ इलाकों में गरज के साथ हल्की से मध्यम गति की बारिश हो सकती है. ताजडा अपडेट के अनुसार, एनसीआर के लोनी देहात, हिंडन, गाजियाबाद, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, में बारिश होगी. वहीं दिल्ली के कई इलाक़ों में हल्की बारिश हो सकती है. दिल्ली एनसीआर में रुक रुक के हो रही बारिश से हवा भी साफ़ होने लगी है. 

Next Post Previous Post

विज्ञापन