दिल्ली में रुक रुक कर बारिश का दौर जारी, आज सुबह से ही बना हुआ है सुहाना मौसम, देखें IMD की भविष्यवाणी

Delhi Rain Update


नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में मॉनसून की बारिश का अब दौर शुरु हो गया है. शनिवार की सुबह से आसमान में बादल छाए हुए हैं और रुक-रुक कर बारिश हो रही है

दिल्लीवालों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग  का पूर्वानुमान है कि दिन भर बीच-बीच में हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी. इसके साथ ही रविवार को भी मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा और बारिश होगी

मौसम विभाग की भविष्यवाणी अब हुई सही

मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना जताई थी, जो सही साबित हुई है. इससे पहले शुक्रवार को दोपहर के बाद मौसम ने करवट ली और बारिश का सिलसिला शुरू हुआ, जो शनिवार को भी जारी है. इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई

शुक्रवार को इतनी दर्ज हुई बारिश

दिल्ली के आधिकारिक मानक केंद्र सफदरजंग पर गुरुवार सुबह 8:30 बजे से शुक्रवार 8:30 बजे तक 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है. वहीं शुक्रवार को 8:30 बजे के बाद बाद 8 एमएम बारिश दर्ज हुई है.

Next Post Previous Post

विज्ञापन