Covid Cases Update India : भारत में कोरोना फिर लगा डराना, तीसरे दिन लगातार 20 हजार से ज्यादा मामले

 


नई दिल्ली: पूरी दुनिया में एक बार फिर कोरोना (Covid-19 Update) ने डराना शुरु कर दिया है. लगातार कई देशों में कोरोना वायरस तेज़ी से फैल रहा है. 


भारत में कोरोना (Corona Cases in India) के लगातार मामले बढ़ रहे है. देश में लगातार तीसरे दिन 20 हजार से ज्यादा कोविड के मामले सामने आए है. 


स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ बीते 24 घंटे में देश में कोरोना (Covid Cases india update) के 20 हजार 528 मामले सामने आए हैंजो कल की तुलना में 2.4% अधिक है


इसके साथ-साथ 49 लोगों ने कोविड की वजह से जान भी गंवाई है. इससे पहले शनिवार को 20,044 जबकि शुक्रवार को कोरोना के 20,038 मामले सामने आए थे.


विभाग के मुताबिक, सबसे अधिक नए केस केरल में मिले हैं. यहां 2 हजार 871 मामलों की पुष्टि हुई है


इसके बाद पश्चिम बंगाल में 2 हजार 839 मामले, महाराष्ट्र में 2 हजार 382 मामले, तमिलनाडु में 2 हजार 340 मामले और कर्नाटक में 1 हजार 374 मामले सामने आए हैं.


देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 49 मरीजों की मौत भी हुई है, जिससे देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5 लाख 25 हजार 709 हो गई है


वहीं देश में कोरोना का रिकवरी रेट अब 98.47% हैपिछले 24 घंटों में कुल 17 हजार 790 मरीज ठीक हुए


फिलहाल देश में कोरोना के 1 लाख 43 हजार 449 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 2,689 का इजाफा हुआ है


Next Post Previous Post

विज्ञापन