दिल्ली में 'सरकार' का अर्थ 'उपराज्यपाल' है, पढ़ें दिनभर की 10 बड़ी ख़बरें

अरविंद केजरीवाल


 1. 75वें स्वतंत्रता दिवस को राजधानी दिल्ली में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने 15 अगस्त से पहले आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. एजेंसियों के हवाले से यह कहा जा रहा है कि राजधानी दिल्ली पर IED या ड्रोन के जरिए हमला किया जा सकता है. हालाँकि दिल्ली 15 अगस्त तक ड्रोन और हॉट बलून उड़ाने पर बैन है. 

2. दिल्ली में एक बार एलजी और दिल्ली सरकार के बीच अधिकारों को लेकर ज़ंग शुरु हो गई है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विधानसभा अध्यक्ष से जीएनसीटीडी अधिनियम, 2021 के तहत सदन के कामकाज और प्रक्रिया के नियमों में बदलाव करने को कहा है. राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार अधिनियम, 2021, निर्वाचित सरकार पर दिल्ली के उपराज्यपाल को प्रधानता प्रदान करता है. इस कानून के अनुसार, दिल्ली में 'सरकार' का अर्थ 'उपराज्यपाल' है.

3. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को एक और बड़ी सौगात दी है. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए सात डीटीसी डिपो में चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया. यहां लोग अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज कर सकेंगे. केजरीवाल ने बता कि दिल्ली में 150 इलेक्ट्रिक बस चुकी हैं, 2023 तक 2000 और बसे जाएंगी

4. दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को पद से हटाए जाने की मांग वाली याचिका पर हाई कोर्ट ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल सरकार से जैन को हटाने का निर्देश नहीं दे सकते, हालांकि सरकार को उनको हटाने पर विचार करना चाहिएप्रदेश सरकार को विचार करना चाहिए क्या आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति को मंत्री के रूप में बने रहने की अनुमति दी जानी चाहिए?

5. दिल्ली में कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है. राजधानी में एक दिन में कोरोना के 1066 नए मामले और दो लोगों की मौत दर्ज की गई. हालाँकि  687 मरीजों ने कोरोना को मात दी. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 6.91 फीसदी पहुँच गया है.  इस समय राजधानी में  एक्टिव केसों की संख्या 3239 पहुँच गई है.

6. राजधानी दिल्ली स्थित विश्व हिंदू परिषद VHP और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ RSS के कार्यालय को बुधवार को बम से उड़ाने की धमकी मिलीपुलिस के मुताबिक़ एक शख्स झंडेवालान स्थित विश्व हिंदू परिषद के कार्यालय के सेकंड फ्लोर में घुस गया और उसने कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी. हालांकि इसके बाद वीएचपी के कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया और दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी 26 साल का प्रिंस पांडे मध्यप्रदेश का रहने वाला है.

7. दिल्ली में महज एक रोटी के लिए रिक्शा चालक की हत्या का मामला सामने आया है. दरअसल, दिल्ली पुलिस को करोलबाग इलाके में 26 जुलाई को एक शख्स लहूलुहान मिला था, जिसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक़ मृतक मुन्ना आगरा का रहने वाला हैं. चश्मदीदों के मुताबिक़ आरोपी ने मुन्ना और उसके दोस्त से खाना माँगा था. मुन्ना के मना करने पर आरोपी ने उसपर चाकू से वार कर दिया. 

8. दिल्ली की शाहदरा पुलिस ने हिप्नोटाइज और काले जादू के नाम पर ठगी करने वाले गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पकड़ में आए ठगों की पहचान नईम और हन्नान के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से ठगी कर लुटे गए जेवरात भी बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक 22 जून को शाहदरा जिले के जीटीबी एनक्लेव थाने में एक महिला ने शिकायत की थी

9. दिल्ली में वाहनों को चालान कटने के बाद लोगों को ऑनलाइन चालान भरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. चालान भरने वालों की शिकायत की कभी वेबसाइट हैग रहती है, तो कभी चालान की डीटेल्स देख ही नहीं पाते है. इस मामले में सबसे ज्यादा शिकायतें ओटीपी को लेकर रही हैंवहीं अधिकारियों का कहना है कि तकीनिकी दिक़्क़तों को जल्द ही दूर किया जाएगा.

10. मौसम को लेकर दिल्ली वालों के लिए राहत की ख़बर है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक दिल्ली में बादल छाए रहने और बार मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली में जुलाई के महीने में 220 मिमी से ज्यादा बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य तौर पर बारिश का रिकॉर्ड 210.6 मिमी है. 

Next Post Previous Post

विज्ञापन