'मैं दलित हूँ इसलिये मुझे नज़रअंदाज़ किया गया' सीएम योगी से नाराज़ मंत्री अमित शाह को सौंपा इस्तीफा

Dinesh Khatik


लखनऊ: एक कैबिनेट मंत्री के इस्तीफ़े के बाद उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Politics News) में सियासत गर्म हो गई है. दरअसल कैबिनेट मंत्री दिनेश खटीक ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैजल संसाधन राज्य मंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik) ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को अपना इस्तीफा भेजा है

उनके इस्तीफ़े के पत्र में उन्होंने योगी सरकार पर गंभीर आरोप भी लगाया है. उन्होंने ये कहते हुए पद छोड़ा है कि "वह दलित हैं, इसलिए उनकी नजरअंदाज किया गया है


नज़रअंदाज़ करने का आरोप


खटीक ने अपने पत्र में लिखा किमैं दलित समाज से हूंइसलिए मेरी अनदेखी  की गई. नमामि गंगा और हर घर जल योजना में नियमों की अनदेखी हो रही है. ट्रांसफ़र पोस्टिंग में भ्रष्टाचार हो रहा है. मैं दलित समाज से हूंइसलिए मेरी बात नहीं सुनी जाती. मेरी अनदेखी से दलित (Dalit) समाज आहत हैमेरा कोई मंत्री के तौर पर अस्तित्व नहीं है. मेरे लिए राज्यमंत्री के तौर पर काम करना दलित समाज के लिए बेकार है. मुझे बैठक में बुलाया जाता है ही मुझे मेरे मंत्रालय में हो रहे कार्यों के बारे में बताया जाता है. मैं आहत होकर अपना त्यागपत्र दे रहा हूं".


स्वतंत्र देव सिंह से नाराज

जल संसाधन राज्य मंत्री दिनेश खटीक के इस्तीफे की अटकलें पहले से लगाई जा रही थी. बताया जा रहा है कि दिनेश खटीक अपने विभाग के वरिष्ठ मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से नाराज हैं. मंगलवार को खटीक कैबिनेट मीटिंग में शामिल हुए थे. इसके बाद वह सरकारी गाड़ी छोड़ कर मेरठ अपने घर चले गए

खबर तो ये भी है कि जलशक्ति विभाग में तबादले की उनकी सिफारिश नहीं सुनी गई और काम का स्पष्ट बंटवारा होने से उनके पास करने को कुछ है नहीं. दिनेश खटीक ने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया था. वहीं अब उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.


Next Post Previous Post

विज्ञापन