श्रीलंका को 7 दिन के भीतर मिलेगा नया राष्ट्रपति, गोटाबाया राजपक्षे का राष्ट्रपति पद से इस्तीफा मंजूर



कोलंबो: श्रीलंका से एक अच्छी ख़बर आ रही हैं. ख़बरों की माने तो राजनीतिक संकट के बीच वहां के संसदीय अध्यक्ष ने शुक्रवार को कहा कि एक सप्ताह के भीतर नया राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा


गोटाबाया राजपक्षे का राष्ट्रपति पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. गोटाबाया राजपक्षे देश छोड़कर भाग गए हैं. स्पीकर महिंदा यापा अभयवर्धने ने मीडिया से कहा, 'गोटाबाया ने कानूनी रूप से गुरुवार को इस्तीफा दे दिया है.' 


राजपक्षे ने सिंगापुर से स्पीकर को जानकारी दी थी कि वह राष्ट्रपति का पद छोड़ रहे हैं


ग़ौरतलब है कि गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे श्रीलंका में लोग ने बड़े स्तर पर विरोध-प्रर्दशन कर रहे हैं. जिसके चलते इसी बीच राष्ट्रपति देश छोड़कर भाग गए. प्रदर्शनकारियों ने तो राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया था


मलदीव से भेजा अपना इस्तीफ़ा


गोटाबाया राजपक्षे ने गुरुवार देर रात मालदीव से सिंगापुर पहुंचने के बाद अपना इस्तीफा सौंप दिया था. श्रीलंका में 1978 में राष्ट्रपति शासन प्रणाली अपनाने के बाद से राजपक्षे इस्तीफा देने वाले पहले राष्ट्रपति हैं.

लोगों का आक्रोश, देश छोड़कर भागे थे गोटाबाया

दिवालिया हो चुके देश की अर्थव्यवस्था को संभाल पाने के कारण अपने और अपने परिवार के खिलाफ बढ़ते जन आक्रोश के बीच देश छोड़कर चले जाने के बाद राजपक्षे ने इस्तीफा दिया है. राजपक्षे ने गुरुवार को एकनिजी यात्रा' पर सिंगापुर जाने की अनुमति मिलने के तुरंत बाद अध्यक्ष को अपना इस्तीफा पत्र ईमेल के जरिए भेजा

नए राष्ट्रपति बनने तक रानिल विक्रमसिंघे सँभालेंगे पद

अध्यक्ष ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे नए नेता के निर्वाचित होने तक राष्ट्रपति का प्रभार संभालेंगे. उन्होंने जनता से निर्वाचन की प्रक्रिया में सभी सांसदों के भाग लेने के लिए शांतिपूर्ण माहौल बनाने का अनुरोध किया. यह प्रक्रिया सात दिन के भीतर पूरी करनी है. श्रीलंकाई संसद की बैठक शनिवार को होगी.

अध्यक्ष के मीडिया सचिव इंदुनिल अभयवर्धने ने बताया कि अध्यक्ष को बृहस्पतिवार रात को सिंगापुर में श्रीलंकाई उच्चायोग के जरिए राजपक्षे का इस्तीफा पत्र मिल गया था, लेकिन वह सत्यापन प्रक्रिया और कानूनी औपचारिकताओं के बाद आधिकारिक घोषणा करना चाहते थे.


Next Post Previous Post

विज्ञापन