दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और केस मिला, क्या कोरोना का हाल? पढ़िए 10 बड़ी ख़बरें

delhi top 10 news


 1 . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर जाने का विवाद दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गया है. दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है. इस याचिका में कहा गया है कि मुख्यमत्री के विदेश जाने को लेकर एक गाइडलाइन बनाई जाएमंत्री गहलोत ने अर्जी में कहा कि उप राज्यपाल की और से अरविंद केजरीवाल को सिंगापुर जाने की इजाजत ना देना तर्कसंगत नहीं है. मामले की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी


2. राजधानी दिल्ली में मंकीपॉक्स का एक और मरीज मिला है. दिल्ली में रहने वाला 35 साल का यह शख्स नाइजीरिया का है. यहं व्यक्ति हाल में कहीं विदेश यात्रा पर भी नहीं गया था. दिल्ली में मंकीपॉक्स वायरस का यह दूसरा मामला है. वहीं देश में इससे पहले मंकीपॉक्स के कुल 5 केसों की पुष्टि हुई है. इसमें केरल के एक मरीज की मौत हो गई है


3. दिल्ली में कोरोना के मामलों थोड़ी राहत मिली है. लेकिन संक्रमण दर लगातार बढ़ती ही जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक़ बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोविड के 822 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 2 मरीजों की मौत हो गई है. इसके अलावा संक्रमण दर 11 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है. फिलहाल दिल्ली में कोविड के 4,274 एक्टिव मरीज हैं


5. दिल्ली में इस साल 30 जुलाई तक डेंगू के करीब 170 मामले सामने आ चुके है. जो 2017 के बाद से इस अवधि के लिए सर्वाधिक हैं. दिल्ली नगर निगम की और से जारी ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक़ जुलाई महीने में डेंगू के कम से कम 26 मामले सामने आए है. जबकि एस पूरे साल में अब तक 169 मामले सामने आ चुके है. एमसीडी लोगों को साफ़ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखने को कहा है. 

6. दिल्ली सरकार डॉक्टर ऑन व्हील्स योजना शुरू करने जा रही है. जिसके तहत निर्माण स्थलों पर काम करने वाले मजदूरों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जाएगी.  उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली बिल्डिंग एवं अन्य निर्माण मजदूर कल्याण बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद इस नयी योजना का ऐलान किया.


4. दिल्ली में स्कूल कैब संचालकों ने अपनी हड़ताल वापस ले ली है. दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के साथ हुई स्कूल ट्रांसपोर्ट एकता यूनियन की बैठक में इस पर सहमति बन गई.  बैठक में यूनियन की करीब सभी मांगों को सरकार ने मान लिया गया, जिसके बाद यूनियन ने हड़ताल वापस लेने का ऐलान किया. 


7. राजधानी दिल्ली में दिल्ली नगर निगम की ओर से संचालित स्कूलों में अब पीरियड व्यवस्था लागू कर दी गई है. निगम के शिक्षा विभाग में सभी विद्यालयों में पीरियड व्यवस्था को लागू कर दिया है. अब नर्सरी से लेकर पांचवी कक्षा तक निगम के स्कूल में पढ़ने वाले छात्र अलग-अलग विषय अलग-अलग शिक्षकों से पढ़ेंगे. 


8. दिल्ली की सबसे फेमस मार्केट में से एक सरोजनी नगर मार्केट के दुकानदार और व्यापारी मार्केट के एंट्री गेट बंद होने से परेशान है. मार्केट के दुकानदारों का कहना है कि सरोजिनी नगर में एनबीसीसी की और से रीडिवेलपमेन्ट का काम किया जा रहा है. इसके लिए मार्केट में एंट्री के लिए बने 21 गेटों में से 18 एंट्री गेट को बंद कर दिया गया है. इस कारण से मार्केट में आने वाले ग्राहकों को काफी दिक्कत हो रही है. प्रशासन से जल्द गेट खुलवाने की माँग की है


9. दिल्ली विश्वविद्यालय ने ऐलान किया है कि किसी कारण से अंतिम वर्ष में पढ़ाई छोड़ चुके छात्र परीक्षा में बैठ सकते हैं और अपनी डिग्री पूरी कर सकते हैं. इसके लिएशताब्दी अवसरके तहत पंजीकरण करवाना होगा. डीयू ने सालभर चलने वाले एक मई से शुरू हुए अपने शताब्दी समारोह के मद्देनजर अंतिम वर्ष में पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों को यह अवसर दिया है. पूर्व छात्र शताब्दी अवसर परीक्षा के लिए 8 अगस्त 2022 तक अपना पंजीकरण फॉर्म जमा कर सकते हैं.

10. और.. दिल्लीवालों को गर्मी से राहत जारी है. कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से तापमान में गिरावट जारी है.  भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक दिल्ली में आज भी हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और बीच-बीच में हल्की बौछारें भी पड़ने के आसार है. 

Next Post Previous Post

विज्ञापन