North Korea Fired Ballistic Missiles: उत्तर कोरिया ने फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, कर सकता है परमाणु परीक्षण

कोरिया: उत्तर कोरिया (North Korea) ने एक बार फिर बैलिस्टिक मिसाइल (North Korea Fired Ballistic Missiles) दागी है. दक्षिण कोरिया की सेना का कहना है कि उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर एक 'बैलिस्टिक मिसाइल' दागी. इसे जापान सागर भी कहा जाता है. उत्तर कोरिया इस महीने में अब तक लगभग सात मिसाइलें दाग चुका है

पिछले करीब एक महीने से भी कम समय में उत्तर कोरिया का ये सातवां मिसाइल प्रक्षेपण है. 4 अक्टूबर को उत्तर कोरिया की ओर से पिछले करीब 5 साल में पहली बार जापान के ऊपर से मध्यम दूरी की मिसाइल दागने के दो

north-korea-kim-jong-un-fired-ballistic-missile

दिन बाद बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था. अक्टूबर महीने में कई बार मिसाइल दागी जा चुकी है

इस सप्ताह टोक्यो की यात्रा के दौरान अमेरिकी उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमेन ने उत्तर कोरिया के बढ़ते उकसावे पर चेतावनी जारी की थी. अमेरिका ने दोहराया था कि वह अपने सहयोगियों जापान की रक्षा के लिए 'परमाणु सहित' अपनी सैन्य क्षमताओं का पूरी तरह से उपयोग करेगा. इसके बाद यह बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई है. हाल के हफ्तों में उत्तर कोरिया ने हथियारों के परीक्षण की एक श्रृंखला में लेटेस्ट लॉन्च किया था.

पहला परमाणु परीक्षण कर सकता है नॉर्थ कोरिया 

ऐसी भी चिंताएं हैं कि उत्तर कोरिया आने वाले हफ्तों में 2017 के बाद से अपना पहला परमाणु परीक्षण करके आगे बढ़ सकता है. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के प्रमुख राफेल ग्रॉसी ने बताया कि उत्तर कोरिया का एक नया परमाणु परीक्षण विस्फोट अभी तक होगा. बलास्ट से पहले उन्होंने कहा था कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी एक नए परीक्षण की तैयारियों पर नजर रख रही है, जो कि कुल मिलाकर सातवां परीक्षण होगा.


Next Post Previous Post

विज्ञापन