America Weather Crisis : बर्फीले तूफान में जम गया बफेला शहर, अमेरिका में अब करीब 50 लोगों की मौत


वाशिंगटन। US Weather Crisis: US में बर्फीले तूफान कहर का कहर जारी है। बर्फीले तूफान से मरने वालों की संख्या 48 हो गई है। इसके अलावा इस तूफान ने लाखों लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है।

बफेलो में मरने वालों की संख्या सबसे ज्यादा

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिमी न्यूयॉर्क के बफेलो क्षेत्र में बर्फीले तूफान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है। अल जजीरा की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान एरी काउंटी के कार्यकारी मार्क पोलोनकार्ज ने बताया था कि तूफान के कारण क्रिसमस तक कम से कम 25 लोग मारे गए थे।

बता दें कि पश्चिमी न्यूयॉर्क का बफेलो शहर बर्फीले तूफान से अत्यधिक प्रभावित हुआ है। बर्फीले तूफान के परिणामस्वरूप कई क्षेत्रों की बिजली भी कट गई है। यहीं नहीं, इस तूफान का प्रभाव अमेरिका के पड़ोसी राज्य मैक्सिको तक देखने को मिल रहा है। व्हाइट हाउस के बयान का हवाला देते हुए द हिल ने सोमवार को बताया कि राष्ट्रपति बाइडन ने न्यूयॉर्क सरकार के कैथी होचुल (डी) के साथ फोन पर बात की और केंद्रीय सहायता की पेशकश की है।

राष्ट्रपति बाइडन ने जताया दुख

व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रपति ने मृतकों के निधन पर दुख जताया है। साथ ही राष्ट्रपति और प्रथम महिला की प्रार्थनाएं न्यूयॉर्क के लोगों के साथ हैं, जिन्होंने इस तूफान में अपनों को खोया है। बता दें कि अमेरिका में बर्फीले तूफान ने पूरे देश को बुरी तरह प्रभावित किया है। इस तूफान से कई लोगों की मौत हो गई है और मौसम संबंधी सड़क दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ा है। जानकारी के अनुसार, क्रिसमस वीक के दौरान अमेरिका में आए तूफान का असर यातायात पर भी पड़ा है। तूफान के चलते फ्लाइट, ट्रेनें और सड़क मार्ग प्रभावित हुआ है।

Next Post Previous Post

विज्ञापन