Delhi Latest News Update : केजरीवाल का दिल्लीवालों नए साल पर तोहफा, यहां से AIIMS तक सीधी चलेगी डीटीसी


नई दिल्ली: केजरीवाल सरकार जल्द ही दिल्ली के नजफ़गढ़ से हरियाणा के झज्जर में बाढ़सा गांव स्थित एम्स तक दिल्ली परिवहन निगम की बसें चलाएगीl आज इसकी घोषणा दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नजफ़गढ़ से सटे हरियाणा के बाढ़सा गांव में एक जनसभा को संबोधित करते हुए की।

रोजाना हजारों लोगो को फायदा होगा

केजरीवाल सरकार के इस फ़ैसले से रोज़ाना हज़ारों लोगो को फ़ायदा पहुंचने की उम्मीद है। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पूरी दिल्ली में अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। आज दिल्ली में महिलायें बसों में मुफ्त में सफर कर रहीं, मोहल्ला क्लिनिक में मुफ़्त में इलाज़ हो रहा, लोगों के बिजली के बिल जीरो आ रहे। यह सब केवल अरविंद केजरीवाल जी के दूरदर्शी नीतियों की वजह से संभव हो पाया है। यदि हरियाणा की जानता मौक़ा दे तो यहां भी यह सब संभव है।”

सर्वे कर लिए गये हैं

जनसभा के दौरान ग्रामवासियों ने परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को ज्ञापन सौंपा जिसमे डीटीसी की बसों को दौराला बॉर्डर से एम्स बाढ़सा गांव तक चलाने की प्रार्थना की गई थी। इस पर बोलते हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने ग्रामवासियों से कहा है कि इस रूट पर बस चलाने के लिए सर्वे कर लिए गये हैं और जल्द ही दिल्ली सरकार डीटीसी बसों की सेवा को एम्स बाढ़सा तक विस्तारित करेगी जिससे कि लोगों को अस्पताल जाने में कोई कठिनाई ना होl

बस सेवा के संभावित स्टॉप्स 

नज़फ़गढ़ टर्मिनल
प्रेम नर्सरी
मित्राऊँ गाँव
सुरहेड़ा क्रासिंग
रावता क्रासिंग
समसपुर खालसा
उजवा
मालिकपुर जार क्रासिंग
रावता
दौराला बॉर्डर
माकरौला गाँव
माकरौला फैक्ट्री
कालियावास मोड़
कालियावास गाँव
इकबालपुर गाँव
एम्स बाढ़सा

जनवरी 2023 में बसें चलने लगेंगी

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में नज़फ़गढ़ के पास ही हरियाणा का बाढ़सा गांव स्थित है l यहां से कई लोग रोजरना जॉब व अन्य कार्यों के लिए दिल्ली आते जाते हैं लेकिन हरियाणा की तरफ़ इस पूरे इलाक़े में बसों कि कोई सुविधा मौजूद नहीं होने के कारण स्थानीय लोगो को रोज़ाना आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता हैl जब यह बात दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के संज्ञान में आई तो उन्होंने तवरित कार्यवाही करते हुए इस रूट का सर्वे कराया और उम्मीद है कि जनवरी 2023 में इस रूट पर दिल्ली परिवहन निगम की बसें चलने लगेंगी।


Next Post Previous Post

विज्ञापन