India Covid-19 Update : चीन समेत 5 देशों से आने वालों के लिए कोविड जांच जरूरी, दी गई ये सलाह


नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को कहा कि चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, हांगकांग और थाईलैंड से भारत आने वाले यात्रियों में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए उनकी आरटी-पीसीआर जांच अनिवार्य की जाएगी। इन देशों के किसी भी यात्री में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने या जांच में संक्रमण की पुष्टि होने पर उन्हें पृथक रखा जाएगा।

मांडविया ने पत्रकारों से कहा, ‘चीन, जापान, सिंगापुर और बैंकॉक (थाईलैंड) के यात्रियों पर ‘एयर सुविधा’ पोर्टल के जरिये नजर रखी जा रही है। महामारी की स्थिति को देखते हुए इन देशों से आने वाले यात्रियों को अपनी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पहले से अपलोड करनी होगी। भारत आने के बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग भी की जाएगी।’

इस बीच, देशभर के विभिन्न हवाई अड्डों पर आ रही अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के यात्रियों की कोविड-19 की ‘रैंडम’ जांच शुरू कर दी गई है। नये दिशानिर्देशों के अनुसार, हवाई अड्डों पर प्रत्येक अंतर्राष्ट्रीय उड़ान के दो प्रतिशत यात्रियों की कोविड जांच की जाएगी।

ऑक्सीजन, वेंटीलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करें राज्य : केंद्र

कुछ देशों में कोरोना के मामलों में वृद्धि के बीच केंद्र सरकार ने शनिवार को सभी राज्यों और केंद्र-शासित प्रदेशों से किसी भी संभावित चुनौती से निपटने के लिए अस्पतालों में पर्याप्त मात्रा में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन, ऑक्सीजन सिलेंडर और वेंटीलेटर जैसे जीवनरक्षक उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया। स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा कि प्रेशर स्विंग एडजॉर्पशन (पीएसए) ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र पूरी तरह से चालू रखे जाएं और उनकी जांच के लिए नियमित मॉक ड्रिल की जाए।

‘उड़ानों पर पाबंदी या लॉकडाउन की जरूरत नहीं ’

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में कोरोना के मौजूदा परिदृश्य को देखते हुए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध लगाने या लॉकडाउन लागू करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कुछ देशों में मामले बढ़ने के मद्देनजर निगरानी और सतर्कता मजबूत करना अनिवार्य है। एम्स, दिल्ली के पूर्व निदेशक रणदीप गुलेरिया ने कहा, ‘भारत अभी ठीक स्थिति में है।’ विषाणु विज्ञानी गगनदीप कंग ने कहा है कि भारत में ओमीक्रोन के उपस्वरूपों ‘एक्सबीबी’ और ‘बीएफ.7’ के कुछ मामले सामने आए हैं, लेकिन इनमें तेज वृद्धि नहीं देखी गई है, लिहाजा कोविड मामलों में बढ़ोतरी की आशंका नहीं है।

Next Post Previous Post

विज्ञापन