Haryana extends winter vacations in Schools: हरियाणा में 23 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

चंडीगढ़ : उत्तर भारत में लगातार भीषण ठंड का प्रकोप जारी है। जिसके चलते कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टियां का सिलसिला जारी है। बढ़ती ठंड को देखते हुए हरियाणा में स्कूल की छुट्टियों को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। सरकार के आदेश के अनुसार अब हरियाणा में सभी स्कूल 21 जनवरी तक बंद रहेंगे। दरअसल इससे पहले सरकार ने 15 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का फरमान सुनाया था।

23 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल

पहाड़ी इलाकों में शुरू हुई बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी सर्दी कहर बरसा रही है। सुबह के समय कोहरा छाने से घर से बाहर निकलने वालों की परेशानी और ज्यादा बढ़ जाती है। यही वजह है कि सरकार ने प्रदेश के सभी स्कूल 15 जनवरी तक बंद रखने का आदेश सुनाया था। वहीं ठंड का कहर कम होता हुआ नहीं दिख रहा है, जिसके चलते अब 21 जनवरी तक सभी स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है। बता दें कि 22 जनवरी को रविवार का अवकाश होने के चलते भी स्कूल बंद रहेंगे और 23 जनवरी को एक बार फिर से स्कूल खोले जाएंगे।

मौसम विभाग ने ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया

भारतीय मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में भीषण से भीषण ठंड पड़ने के आसार जताए हैं। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में तापमान माइनस में जा सकता है।

Next Post Previous Post

विज्ञापन