Haryana Roadways New Buses: हरियाणा के लोगों के लिए राहत की ख़बर, रोडवेज के बेडे में शामिल होंगी 1000 से ज्यादा बसें

Haryana Roadways New Buses


Haryana Roadways New Buses: हरियाणा के लोगों के लिए राहत की ख़बर है। दरअसल परिवहन विभाग की तरफ से रोडवेज़ के बेड़े में बसें शामिल करने की योजना तैयार कर ली गई है। विभाग की तरफ से 1009 बसों को खरीदा गया है। कंपनी इन बसों को तैयार करवाकर विभाग को सौंपेगी। इन बसों को प्रदेशभर के डिपो से अलग-अलग रूटों पर दौड़ाया जाएगा। इसके लिये परिवहन विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। इससे बसों की कमी के कारण परेशानी उठा रहे यात्रियों को राहत मिलेगी।  


हरियाणा परिवहन विभाग रोडवेज बेड़े में जल्द 1009 बसों को शामिल करने की तैयारी कर रहा है। विभाग की तरफ से टेंडर निकाला गया था, जिसमें एक कंपनी को टेंडर दिया गया है। यह कंपनी 1000 बसों के बदले विभाग को 1009 बस तैयार करके देगी।


कंपनी इन बसों को गुरुग्राम में तैयार करवा रही है। जल्द ही बस तैयार हो जाएंगी, जिसके बाद उन्हें अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा। 1009 बस मिलने के बाद रोडवेज में बसों की कमी दूर करने में मदद मिलेगी।  


चेसिस की बजाय तैयार बस खरीदी  


परिवहन विभाग की तरफ से पहले बसों की चेसिस खरीदी जाती थी, जिन्हें तैयार करवाने में समय लगता था। इस बार परिवहन विभाग ने कंपनी से सीधे तैयार बसों को खरीदा है। कंपनी बसों को गुरुग्राम में तैयार करवा रही है। मार्च से तैयार बस परिवहन विभाग को मिलनी शुरू हो जाएंगी, जिन्हें सीधे डिपो में भेजा जाएगा।  



यात्रियों को मिलेगी सुविधा 


रोडवेज बेड़े में 1009 बसों के शामिल होने के बाद यात्रियों को भी सुविधा मिलेगी। अभी डिपो में बसों की संख्या कम है, क्योंकि एनसीआर में 10 वर्ष पूरे करने वाली बस कंडम घोषित हो चुकी है। ऐसे में यात्रियों को भी परेशानी हो रही है। मार्च से नई बस विभाग को मिलनी शुरू हो जाएंगी, जिसके बाद बसों की समस्या का समाधान होगा।  


रोडवेज विभाग के डीजी वीरेंद्र दहिया का कहना है कि विभाग ने एक हजार बसों के बदले 1009 तैयार बसों का टेंडर टाटा कंपनी को दिया है। इन बसों को कंपनी कहां तैयार करवा रही है, इससे कोई लेना-देना नहीं है। विभाग को तैयार बस मिलेंगी, जो मार्च से मिलनी शुरू हो जाएंगी।

Next Post Previous Post

विज्ञापन