India Vs Sri Lanka 3rd ODI: सचिन के करीब पहुंचे Virat Kohli, बस अब इतने शतक से दूर फिर बन जाएंगे क्रिकेट के लॉर्ड!

India Vs Srilanka 3odi


नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका के के बीच तीसरे मैच में विराट कोहली ने एक बार शतक लगा कर दिखा दिया है कि आख़िर उन्हें किंग कोहली क्यों कहते है। विराट कोहली एक बाद एक रिकॉर्ड भी अपने नाम करते जा रहे है। सबसे पहले विराट कोहली की पारी की बात करें तो उन्होंने अपना दूसरा बड़ा निजी हासिल किया। विराट कोहली ने 110 गदों का सामना करते हुए 166 रनों की नाबाद पारी खेली। विराट कोहली की इस पारी में ख़ास बात ये रही कि उन्होंने 8 ज़बरदस्त छक्के लगाए।


विराट कोहली ने इसी के साथ अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी कर लिया है. अब वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. एक्टिव खिलाड़ियों में उनके नाम ही सबसे ज्यादा रन हैं, विराट कोहली ने अपनी इस शतकीय पारी में महेला जयवर्धने के रिकॉर्ड को तोड़ा है. 


विराट कोहली के इस शतक के साथ ही वनडे में 46 शतक हो गए है। वहीं सभी फ़ॉर्मेट में 74 शतक हो गए है। सचिन तेंदुलकर के बाद कोहली दूसरे नंबर पर है। नीचे देखिए किसके नाम कितने शतक?


वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक


सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक   

विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक    

रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक   

रोहित शर्मा- 238 मैच, 29 शतक    

सनथ जयसूर्या- 445 मैच, 28 शतक  


वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक


सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक 

विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक   

रोहित शर्मा- 238 मैच, 29 शतक


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक


सचिन तेंदुलकर- 664 मैच, 100 शतक  

विराट कोहली- 486 मैच, 74 शतक

रिकी पोंटिंग- 560 मैच, 71 शतक


Next Post Previous Post

विज्ञापन