PM Rojgaar Mela: 71000 को मिली सरकारी नौकरी, PM बोले- और लाखों Jobs मिलेंगी


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री रोजगार मेला: देश के 71 हजार युवाओं के लिए आज 20 जनवरी का दिन ढेरों खुशियां लेकर आया है। ये वो तारीख है जब उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी तमन्नाओं में से एक पूरी हो रही है।

उन्हें उनकी सालों की मेहनत का फल मिल रहा है। आज साल 2023 का पहला रोजगार मेला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर में कुल 71000 युवाओं को Sarkari Naukri की सौगात दी है। उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपा है। PM Modi ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन हजारों युवाओं को जॉब लेटर दिए हैं।

सरकारी नौकरी पाकर अब सरकारी कर्मचारी बन चुके इन युवाओं से पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'ये 2023 का पहला Rojgar Mela है। इसके साथ नए साल की शुरुआत उज्ज्वल भविष्य की नई उम्मीदों के साथ हुई है। नौकरी पाने वाले सभी युवाओं और उनके परिवारों को बधाई। आने वाले दिनों में अभी और लाखों परिवारों को Govt Job मिलने वाली है।'

 
NDA, BJP शासित राज्यों में भी रोजगार मेला

71 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए प्रधानमंत्री Narendra Modi ने कहा कि 'भारत सरकार एनडीए और भाजपा शासित राज्यों में भी लगातार Job Fair का आयोजन कर रही है। इससे युवाओं का सशक्तिकरण हो रहा है और देश के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित हो रही है। रोजगार मेले का ये निरंतर आयोजन हमारी सरकार की पहचान बन चुके हैं। ये दर्शाता है कि कैसे सरकार जो संकल्प लेती है, उसे पूरा करके दिखाती है।'

इस दौरान Government Job पाने वाले कश्मीर के फैजल शौकत शाह, बंगाल की सुप्रभा, बिहार के दिव्यांग राजू कुमार और तेलंगाना के वायसी कृष्णा समेत कुछ युवाओं ने प्रधानमंत्री के साथ अपने संघर्ष और अनुभव शेयर किए।

कौन सी Jobs मिलीं?

ये रोजगार मेला केंद्र सरकार की 10 लाख भर्ती अभियान का हिस्सा हैं। 2022 में सबसे पहले रोजगार मेले में 75 हजार और फिर नवंबर 2022 में 71 हजार युवाओं को नौकरियां दी जा चुकी हैं। ये इस कड़ी का तीसरा जॉब फेयर है। इसके जरिए जूनियर इंजीनियर, लोको पायलट, तकनीशियन, निरीक्षक, उप निरीक्षक, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, जूनियर एकाउंटेंट, ग्रामीण डाक सेवक, आयकर निरीक्षक, शिक्षक, नर्स, डॉक्टर, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस जैसे पदों पर सरकारी जॉब्स दी गई हैं।
Next Post Previous Post

विज्ञापन