Qtar Fifa World cup 2022: अर्जेंटीना के खिलाड़ियों की गंदी हरकत पर फीफा करेगा कार्रवाई, जाने क्या हुआ था


Qtar Fifa World Cup 2022:  कतर में आयोजित किए गए Fifa वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। लियोनेल मेसी की टीम ने फ्रांस को हराकर Fifa वर्ल्ड कप अपने नाम किया। लेकिन अब अर्जेंटीना के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। 

दरअसल ऐतिहासिक जीत के बाद अर्जेंटीना के कुछ खिलाड़ी अनुशासन भूल गए और कुछ ऐसी हरकत कर बैठे जिसे देख फुटबॉल जगत हैरान रह गया। अब टीम के जश्न की जमकर आलोचना हो रही है।

टीम के खिलाड़ियों ने की गंदी हरकत

Fifa वर्ल्ड कप फाइनल में अंतिम सीटी के बाद मार्टिनेज ने गोल्डन ग्लव पुरस्कार के साथ एक अश्लील इशारा किया और ड्रेसिंग रूम में फाइनल के बाद उन्हें एमबीप्पे को ताना मारते हुए सुना गया। अब इस तरह के विवादास्पद इशारों से अर्जेंटीना को खामियाजा भुगतना पड़ा है। 


Fifa करेगा कार्यवाही 

Fifa की अनुशासनात्मक समिति ने उनके खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है। Fifa ने एक बयान में कहा, “Fifa की अनुशासनात्मक समिति ने अर्जेटीना फुटबॉल एसोसिएशन के अनुच्छेद 11 (आपत्तिजनक व्यवहार और निष्पक्ष खेल के सिद्धांतों के उल्लंघन) और 12 (खिलाड़ियों और अधिकारियों के दुर्व्यवहार) के संभावित उल्लंघनों के कारण कार्यवाही शुरू कर दी है।”

Fifa विश्व कप ट्रॉफी समारोह में टीम के खिलाड़ियों ने जो किया उसके लिए लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना को अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। बता दें कि फाइनल मैच का नतीजा पेनल्टी शूटआउट में आया था। एक्सट्रा समय में 3-3 के स्कोर बराबर रहने के बाद अर्जेंटीना ने फ्रांस के पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था।

Next Post Previous Post

विज्ञापन