Risalia Khera Republic League of Football: रिसालिया खेड़ा में पहले फुटबाल टूर्नामेंट का सफल आयोजन, रघुआना ने जीता खिताब

सिरसा: गांव रिसालिया खेड़ा में पूरे गांव के सहयोग से पहला फुटबाल के टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया गया। 4 दिन चले इस टूर्नामेंट का खिताब रघुआना ने अपने नाम किया। वहीं दूसरे नंबर पर राजस्थान की टीम असरजाना रही। जबकि तीसरे नंबर टीबी गांव की टीम रही। फाइनल मुकाबला रघुआना और असरजाना के बीच काफी रोमांचक रहा। अपने पूरे टाइम में दोनों टीमें कोई भी गोल नहीं कर पाई। मुकाबला पेनल्टी शूटआउट पर समाप्त हुआ। जहां रघुआना नें असरजाना को 5-4 से हराया। विजेता टीम को 11 हजार रुपये और ट्राफी से समानित किया गया। वहीं दूसरे नबंर रही असरजाना को 5100 रुपये और ट्राफी व टीबी को 2100 रुपये और ट्राफी से सम्मानित किया गया।


इस मौके पर जोन-4 से जिला परिषद ओमप्रकाश फौजी ने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि गांव के लिए गर्व की बात है कि यहां दूर दूर से युवा खेल में भाग लेने आ रहे हैं। गांव के युवाओं की इस पहल से नशे पर चोट की जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजन गांव में समय समय पर होते रहेंगे।

वहीं समाजसेवी कुलदीप साहू नें कहा कि आने वाली युवा पीढ़ी को अगर नशे से दूर रखना है तो इस तरह के खेल आयोजन होते रहने चाहिए। उन्होंने कहा कि वे हमेशा ऐसी पहल में युवाओं के साथ है। 
वहीं गांव हमेशा खेल आयोजनों सबसे आगे रहने वाले कबड्डी कोच और समाजसेवी डाक्टर प्रीतम गिर ने कहा कि युवाओं को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए।

इस मौके पर गांव के सरपंच सरपंच पाला राम, समाज सेवी लीलाधर रामगढ़, विजय मूंड, बिज्जुवाली सरपंच सुरेंद्र सुधार, राकेश बुढल, रामकुमार गोदारा, सरवजीत मसीतां, रामकुमार पटवारी, सतपाल गेदर, सरवन नंबरदार, हाकीम मूंड, राजेंद्र मूंड, मनोज डाक्टर सहित सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Next Post Previous Post

विज्ञापन