Rishabh Pant Accident Update : NHAI ने सड़क में गड्डे वाले दावे को किया खारिज, कहा कोई गड्डे नहीं थे


नई दिल्ली: कार एक्सीडेंट के बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत का उत्तराखंड के देहरादून में इलाज जारी है। फैन्स उनके जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। इधर, ऋषभ पंत का एक्सीडेंट कैसे हुआ, इसको लेकर भी बहस चल रही है। अब भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि जिस सड़क पर क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटना का शिकार हुई, वहां कोई गड्ढा नहीं था।

NHAI ने पंत के दावे को किया खारिज

बता दें कि दावा क‍िया गया है क‍ि एक्‍सीडेंट की वजह उनका नींद की झपकी लेना नहीं था। उनकी कार एक्‍सीडेंट की बड़ी वजह हाईवे पर बना गड्डा रहा था। गड्डे से बचने के चक्‍कर में उनकी गाड़ी ड‍िवाइडर से टकरा गई थी। लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने इसको खारिज कर दिया है।

उत्तराखंड के सीएम ने पंत से मिलने बाद ये कहा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून के एक अस्पताल में क्रिकेटर से मिलने के बाद कहा था कि पंत ने उन्हें बताया कि उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जब वह राजमार्ग पर एक गड्ढे से बचने की कोशिश कर रहे थे।

जिस जगह दुर्घटना हुई वहां कोई गड्डा नहीं था-NHAI

एनएचएआई रुड़की डिवीजन के परियोजना निदेशक प्रदीप सिंह गुसाईं ने पीटीआई-भाषा को बताया, "जिस जगह दुर्घटना हुई, उस सड़क पर कोई गड्ढा नहीं था। जिस सड़क पर कार दुर्घटनाग्रस्त हुई, वह राजमार्ग से सटी एक नहर (रजवाहा) के कारण थोड़ी संकरी है। नहर सिंचाई के लिए है।
 गुसाईं ने इस बात से भी इनकार किया कि दुर्घटनास्थल की मरम्मत एनएचएआई द्वारा की गई थी और "गड्ढों" को ठीक कर दिया गया था, हालांकि,  राजमार्ग के एक हिस्से को कथित तौर पर ठीक करने वाले श्रमिकों की कुछ तस्वीरें रविवार देर शाम वायरल हुईं थी।

DDCA ने भी गड्डे की बात कही

शनिवार को पंत से मुलाकात करने वाले दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के निदेशक श्याम शर्मा ने भी कीपर-बल्लेबाज के हवाले से कहा था कि शुक्रवार तड़के जब वह एक गड्ढे से बचने की कोशिश कर रहे थे तब यह दुर्घटना हुई।

Next Post Previous Post

विज्ञापन