Earthquake in Delhi, Haryana and UP : दिल्ली, हरियाणा और यूपी में महसूस किए गए भूकंप के झटके

 


Earthquake in Delhi, Haryana and UP: इन दिनों में भूकंप से दुनिया में हलचल लगातार जारी है। एक तरफ़ जहां तुर्की-सीरिया में आए भूकंप से भारी तबाही और जानमाल का नुक़सान हुआ है वहीं भारत में कई शहरों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे है।

बुधवार को दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.6 मापी गई है। भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है। तो वहीं, नेपाल में भी भूकंप के झटके महसूस किए हैं।

इस समय महसूस किए गए झटके

दोपहर 1.30 बजे रिक्टर स्केल पर 4.4 का भूकंप मापा गया। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 143 किलोमीटर पूर्व रहा और इसकी गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी।

नेपाल में पिछले कुछ महीनों से लगातार भूकंप आ रहे हैं। इससे पहले 24 जनवरी को नेपाल में 5.8 तीव्रता का भूकंप आया था। पिछले साल नवंबर में नेपाल में 6.3 तीव्रता का भूकंप देखा था।

तुर्की-सीरिया में महाविनाश

आपको बता दें कि हाल में आए तुर्की-सीरिया में भूकंप ने क़रीब 50 हज़ार लोगों की जान ले ली। 7.6 तीव्रता के आए इस भूकंप से पूरी दुनिया सदमे है। तुर्की के शहर के शहर तबाह हो गए।  अब तुर्की और सीरिया में राहत और सर्च ऑपरेशन जारी है।


भारत में भी आ सकता है ख़तरनाक भूकंप

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर एन पूर्णचंद्र राव ने यह चेतावनी जारी की है। 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी तुर्की जैसा भूकंप आ सकता है। उनकी इस वॉर्निंग ने लोगों की नींद उड़ा दी है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में जमीन के अंदर ज्यादा स्ट्रेस बन रहा है और इस तनाव को खत्म करने के लिए एक बड़ा भूकंप आ सकता है।

Next Post Previous Post

विज्ञापन