ENG vs NZ 2nd Test : Kane Williamson का तूफान, तोड़े बड़े रिकॉर्ड, अब मुश्किल में इंग्लैंड



ENG vs NZ 2nd Test : न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड टीम की कुछ हद तक वापसी करा दी है। फॉलोऑन खेल रही न्यूजीलैंड की टीम ने दूसरी पारी में खेल के चौथे विकेट खोकर 240 रनों की बढ़त बना ली है। 

एक समय ऐसा लग रहा था जब इंग्लैंड ने फ़ॉलो आन दिया तो शायद न्यूज़ीलैंड के लिए मुक़ाबले में वापसी करना मुश्किल हो। लेकिन केन फिर से धमाका कर टीम को ना केवल बचाया बल्कि एक अच्छे लक्ष्य की तरफ़ भी बढ़ा दिया है। 

न्यूजीलैंड की तरफ से संकटमोचक बने पूर्व कप्तान केन विलियमसन, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर का 26वां शतक लगाया। उन्होंने 226 गेंद पर 8 चौकों की मदद से अपना शतक पूरा किया। केन 282 गेंदों में 132 की शानदारी पारी खेली।

Kane Williamson ने रॉस टेलर को पछाड़ा

इस शतकीय पारी के साथ ही केन विलियमसन टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में रॉस टेलर को पीछे छोड़ दिया है। केन विलियसन ने अपने 92वें टेस्ट मैच में यह कारनामा किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड रॉस टेलर के नाम था, जिन्होंने 112 मैच में 44.66 की औसत से 7683 रन बनाए थे। रॉस टेलर ने केन विलियमसन की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दी है। 

टेलर ने ट्वीट कर लिखा 'न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले केन विलियमसन को शुभकामनाएं। आपकी यह उपलब्धि इस बात का सबूत है कि आप कितने मेहनती और टेस्ट क्रिकेट को लेकर समर्पित हैं। अभी और भी कई साल आगे बाकी हैं।

गांगुली-सहवाग भी Kane Williamson से छूटे पीछे

केन विलियमसन के नाम इस शतक के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 39 शतक हो गए हैं, उन्होंने इस सूची में भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और एलेस्टर कुक को पछाड़ा है। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विलियमसन ने अब तिल्करत्ने दिलशान और मोहम्मद यूसुफ की बराबरी कर ली है।


Kane Williamson ने करायी न्यूजीलैंड ने की वापसी

इंग्लैंड टीम की पहली पारी 435 रन के जवाब में न्यूजीलैंड की टीम केवल 209 रन बनाकर आउट हो गई और उन्हें फॉलोऑन खेलना पड़ा। इंग्लैंड को लगा होगा कि वह इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन दूसरी पारी में पहले डेवॉन कॉनवे और टॉम लैथम ने और फिर केन विलियमसन ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की वापसी करा दी। अब टॉम बलनडेल भी शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे है। उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है।


Next Post Previous Post

विज्ञापन