Haryana CM Fake Death Certificate: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का फेक मृत्यू प्रमाण पत्र जारी कर चुनाव आयोग की वेबसाइट पर अपलोड, मचा हड़कंप



नई दिल्ली: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) को लेकर चौंकाने वाली ख़बर है। किसी शरारती तत्व ने उनके नाम का फ़र्ज़ी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कर चुनाव आयोग (Election Commission) की बेवसाइट पर अपलोड कर दिया। 

प्रमाण पत्र जारी करने वाली संस्था के आगे सोनभद्र के पन्नूगंज/शाहगंज पीएचसी का उल्लेख है। कुछ शरारती तत्वों की कारस्तानी ने उत्तर प्रदेश से हरियाणा तक खलबली मचा दी है।

पन्नूगंज और शाहगंज में कोई भी पीएचसी नहीं

खास बात ये है कि सोनभद्र जिले में के पन्नूगंज और शाहगंज में कोई भी पीएचसी नहीं है। शाहगंज में सीएचसी जरूर है, लेकिन वहां से लंबे समय से कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं है। अब प्रशासन शरारत करने वाले की तलाश में जुटा है।




मृत्यु की तारीख पांच मई, 2022 

वेबसाइट पर अपलोड प्रमाण पत्र मनोहर लाल खट्टर पुत्र हरबंश लाल के नाम से दो फरवरी 2023 को जारी है। इसमें मृत्यु की तारीख पांच मई, 2022 को लिखा किया गया है। पता भी वही है, जो हरियाणा के मुख्यमंत्री का है।

मामले की जा रही है जाँच

मामले की जानकारी होने के बाद डीएम चंद्र विजय सिंह ने संबंधित अफसरों से पूछताछ की। डीएम ने मामले की जांच के बाद मुकदमा दर्ज कराने की बात कही है। चतरा पीएचसी के अधीक्षक डॉ कीर्ति आजाद बिंद ने बताया कि उनके यहां से कोई प्रमाण पत्र जारी नहीं है। यह किसने किया है, जांच कराई जा रही है।

Next Post Previous Post

विज्ञापन