Haryana News : चरखी दादरी के लिए अच्छी ख़बर, यहाँ जल्द स्थापित होगी एक्स-रे मशीनें

 





चंडीगढ़/चरखी दादरी:  बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र से विधायक नैना सिंह चौटाला ने हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान दादरी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने की मांग को बड़े जोर-शोर तरीके से उठाया। विधानसभा सत्र के प्रश्नकाल में विधायक नैना चौटाला ने दादरी जिला नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड सुविधा शुरु करने, एक्स-रे सुविधा के समय को बढ़ाकर 24 घंटे करने, गोपी व झोझू कलां सीएससी में एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड मशीनें स्थापित करने, जिले में बाल रोग विशेषज्ञ की नियुक्ति करने तथा जिले में खाली पड़े विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों पर जल्द से जल्द भर्ती करने की मांग को उठाया। 


स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की अनुपस्थिति में विधायक नैना सिंह चौटाला के सवाल का जवाब देते हुए जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि दादरी में अल्ट्रासाउंड सुविधा को शुरू करने के लिए रेडियोलॉजिस्ट की भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की भर्ती को जल्द करने के लिए केवल रेडियोलॉजिस्ट ही नहीं बल्कि जिले में रिक्त पड़े सभी विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों के लिए अब से प्रत्येक मंगलवार को सिविल सर्जन कार्यालय में इंटरव्यू करने का फैसला लिया गया है। 


दादरी नागरिक अस्पताल में भी 24 घंटे उपलब्ध होगी एक्स-रे की सुविधा


इसके अलावा दादरी नागरिक अस्पताल में एक्स-रे करने के समय दोपहर 2 बजे से बढ़ाकर 24 घंटे कर दिया जाएगा। विधायक नैना सिंह चौटाला ने झोझु कलां व गोपी सीएचसी में भी अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे की सुविधा शुरू करने की मांग रखी। जिस पर मंत्री बनवारी लाल ने कहा कि दोनों ही सीएससी में एक्स-रे सुविधा शुरु करने के लिए एक्स-रे मशीनों को खरीदने के लिए विभाग द्वारा ऑर्डर दे दिए गए हैं। सीएचसी स्तर पर अल्ट्रासाउंड मशीनों की स्थापना रेडियोलॉजिस्टों की भर्ती के पश्चात कर दी जाएगी। 


नैना चौटाला ने उठाई स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार की माँग


विधायक नैना चौटाला ने दादरी में बनाए गए बंद पड़े निक्कू वार्ड की समस्या को भी सदन के पटल पर रखा और जल्द से जल्द जिले में बाल रोग चिकित्सक की नियुक्ति करने की मांग उठाई। सत्र में बोलते हुए विधायक नैना चौटाला नागरिक अस्पताल में कार्यरत एक्स-रे मशीन की कैसेटों का एक्सपायरी तिथि का होने की समस्या को भी उठाया। 


विधायक नैना चौटाला की मांग पर प्रदेश सरकार की तरफ से जनस्वास्थ्य मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि दादरी जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में जल्द से जल्द व्यापक सुधार कर दिया जाएगा। सभी मशीनों की रिपेयरिंग के साथ-साथ आवश्यक अन्य संसाधन भी जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध करा दिए जाएंगे।


Next Post Previous Post

विज्ञापन