India vs Australia Test Series: ऑस्ट्रिलिया को लगा एक और बड़ा झटका, अब ये दो दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेलेंगे पहला टेस्ट!



India vs Australia Test Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) के बीच खेली जानी वाली 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar Trophy) सीरीज का पहला मैच (Ind vs Aus 1st Test)  नागपुर में 9 फ़रवरी से शुरु होगा। लेकिन इस मैच से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो बड़ा झटके लगे है। 


अब ख़बर है कि कंगारू टीम के स्टार तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का सीरीज के पहले टेस्ट में खेलना बेहद मुश्किल है। इस बात की पुष्टि खुद ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने की।


स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि ग्रीन ने नेट्स में बैटिंग की प्रैक्टिस नहीं की है। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि उनका पहला टेस्ट मैच (Ind vs Aus 1st Test) खेलना मुश्किल है। हो सकता वो इस मैच में टीम का हिस्सा ना हो। 

ग्रीन को लेकर स्टीव स्मिथ ने क्या कहा?

ग्रीन को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह खेल पाएगा। उन्होंने नेट्स में गेंदबाजों का सामना भी नहीं किया। ऐसे में इस बात को मैं कह सकता हूं कि वह नहीं खेल पाएगा, लेकिन कौन जानता है। मैं पूरी तरह से सुनिश्चित नहीं हूं। हम लास्ट टाइम तक उसके फिट होने का इंतजार करेंगे। फिलहाल मेरा मानना है कि उनके खेलने की संभावना नहीं है।'


जोश हेजलवुड हो चुके है पहले टेस्ट से बाहर


इससे पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी पहले टेस्ट मैच (Ind vs Aus 1st Test) से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को यह डबल झटका है। कैमरून ग्रीन दिसंबर में चोटिल हुए थे, जब उनको साउथ अफ्रीका के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में तेज गेंदबाज एनरिच नॉर्खिया की बॉल लगी थी। उन्होंने दर्द से जूझते हुए नाबाद 51 रन बनाए और पहली पारी में 5 विकेट भी लिए थे।


Border-Gavaskar Trophy के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड

टीम इंडिया: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर। अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो। शमी, मो। सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव।

टीम ऑस्ट्रिलिया: 

पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंडस्कोम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लान्स मॉरिस, टॉड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेप्सन और डेविड वॉर्नर।


ये रहा पूरा शेड्यूल

   पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
•    दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
•    तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
•    चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)

वनडे सीरीज़ इस दिन होगी शुरु 

•    पहला वनडे - 17 मार्च (मुंबई)
•    दूसरा वनडे - 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
•    तीसरा वनडे - 22 मार्च (चेन्नई)


Next Post Previous Post

विज्ञापन