NIA Raid in Haryana, Punjab, UP, Gujarat : कई राज्यों के 70 ठिकानों पर एनआईए का बड़ा एक्शन, जानें पूरा अपडेट

 


NIA Raid in Haryana, Punjab, UP, Gujarat: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामलों को लेकर एक बार फिर से एक्शन में गई है। इस बार NIA की टीम ने 70 से ज्यादा ठिकानों पर छापा मारा है. इसमें पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्य शामिल हैं।  यह छापेमारी टेरर फंडिंग को लेकर गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने पर हुई है


NIA की ये छापेमारी सभी जगहों पर एक साथ की जा रही है। NIA सूत्रों के मुताबिक, छह गैंगस्टरों से पूछताछ के दौरान कई और गैंगस्टर्स के नाम सामने आए थे। NIA पूछताछ किए गए गैंगस्टरों के घरों और उनसे और उनके सहयोगियों से जुड़े अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है

NIA Raid in Haryana, Punjab, UP, Gujarat

गुजरात- गांधीधाम में लॉरेंस बिश्नोई के साथी कुलविंदर के यहां भी NIA छापेमारी की है। कुलविंदर बिश्नोई के साथ लंबे समय से जुड़ा हुआ है। पहले भी बिश्नोई गिरोह के लोगों को शरण देने के मामले में इसका नाम सामने आया था। कुलविंदर अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स सिंडिकेट में भी जुड़ा हुआ है।

पीलीभीत- सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि पीलीभीत में दिलभाग सिंह नाम के एक व्यक्ति के ठिकाने पर छापेमारी की गई है। यहां सुबह 5 बजे ही NIA की टीम पहुंच गई थी. टीम के साथ दो गाड़ी दिल्ली और दो लोकर नंबर की थी। दिलभाग पंजाब का रहने वाला है। तकरीबन एक घंटे टीम यहां मौजूद रही

प्रतापगढ़- प्रतापगढ़ में भी केंद्रीय जांच एजेंसी NIA ने छापेमारी की। सूत्रों के मुताबिक, बीती रात नगर कोतवाली इलाके में NIA की टीम पहुंची थी। नगर कोतवाली के गोडे गांव में NIA ने छापेमारी की. हालांकि, गलत एड्रेस पर छापेमारी के बाद टीम को गांव से वापस लौटना पड़ा। हालांकि, प्रतापगढ़ में अभी भी NIA टीम की मौजूदगी बताई जा रही है। 

हरियाणा- नारनौल में NIA ने अलसुबह गैंगस्टर सुरेंदर उर्फ चीकू के ठिकानों पर रेड की. NIA ने गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के गांव मोहनपुर स्थित निवास के अलावा नारनौल की सेक्टर 1 में रह रहे उसके रिश्तेदार के यहां भी रेड मारी है। इस दौरान स्थानीय पुलिस और सीआईए की टीम भी साथ रही। इससे पहले भी एक बार NIA की टीम गैंगस्टर सुरेंद्र उर्फ चीकू के मोहनपुर स्थित निवास पर रेड कर चुकी है। 

गैंगस्टर पर एक्शन 

इससे पहले की कार्रवाई में NIA ने गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत गिरफ्तार किए गए सभी गैंगस्टरों से पूछताछ की थी। इसके बाद पाकिस्तान-आईएसआई और गैंगस्टर गठजोड़ के बारे में कई जानकारी NIA के हाथ लगी है। इसी के आधार पर एक बार फिर गैंगस्टरों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है

केंद्रीय जांच एजेंसी इस बात का पता लगा रही है कि देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कैसे गैंगस्टरों का इस्तेमाल किया जा रहा है। NIA सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर-टेरर फंडिंग मामले में एजेंसी अब तक तीन बार की छापेमारी कर चुकी है। इससे पहले भी पिछले साल के आखिर में दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में एक साथ छापेमारी की गई थी

Next Post Previous Post

विज्ञापन