PM Kisan Release Date 13th installment : पीएम मोदी ने जारी की 13वीं किस्त, जिनको नहीं मिले वो यहां करें संपर्क



Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi 13th Installment (Kist) Date Time News Live:  आज यानी 27 फरवरी 2023 को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 13वीं किस्त जारी कर दी है।  वहीं, किस्त के रूप में किसानों को 2 हजार रुपये का लाभ मिलेगा। इससे पहले 17 अक्तूबर 2022 को 12वीं किस्त जारी हुई थी और आज 13वीं किस्त का इंतजार खत्म हो गया है।


PM Kisan Yojana 13th Installment: पीएम मोदी ने 13वीं किस्त की जारी


पीएम किसान योजना के अंतर्गत अब से थोड़ी देर बाद 13वीं किस्त जारी हो गई है, जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी किया। 8 करोड़ से ज़्यादा किसान लाभार्थियों को पीएम मोदी ने 16800 करोड़ रुपये सीधे खाते में भेजे है। 


13th Installment: पीएम मोदी के साथ रहे ये नेता मौजूद 


जिस वक्त प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त जारी की। उस समय उनके साथ केंद्रीय कृषि मंत्री और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और मंत्रालय के सचिव मनोज आहूजा उपस्थित थे।


PM Kisan Yojana Helpline: ईमेल से भी कर सकते हैं संपर्क 


अगर किसी कारण आपकी आज किस्त नहीं आती है, तो आप ईमेल आईडी Pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल करके भी संपर्क कर सकते हैं।


PM Kisan 13th installment: सीधे किसानों के खाते में जाती है किस्त 


प्रधानमंत्री किसान योजना के तहत डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी माध्यम से किसानों के बैंक खाते में किस्त के पैसे भेजे जाते हैं। इससे पैसे खातों में जल्द पहुंच जाते हैं।


इस दिन हुई थी पीएम किसान सम्मान योजना PM Kisan Samman Yojana


पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) की शुरुआत 24 फरवरी, 2019 को हुई थी। वहीं, 24 फरवरी 2023 को इस योजना के 4 साल पूरे हो गए हैं।

पीएम किसान सम्मान योजना (PM Kisan Samman Yojana) के तहत देश के योग्य किसानों को सरकार की तरफ से सालाना आधार पर 6000 रुपये दिए जाते हैं। 

हालांकि, सरकार किसानों को 6000 रुपये एक साथ नहीं बल्कि 2000-2000 रुपए की 3 समान किस्तों में देती है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM KisanYojana) एक ऐसी योजना है जो भारत में योग्य किसानों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है। यह वित्तीय सहायता सीधे पीएम किसान के लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जाता है। 


इस योजना के तहत अब तक किसानों को 12वीं किस्त तक का फायदा मिल चुका है। इस योजना के तहत पिछले साल मई और अक्टूबर में 11वीं और 12वीं किस्त दी गई थी। वहीं, आज किसानों को 13वीं किस्त (13th Installment) का पैसा मिलने वाला है।

Next Post Previous Post

विज्ञापन