Ravinder Jadeja: ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ रविंद्र जडेजा का कमाल, सस्ते में निपटाए बड़े-बड़े बल्लेबाज



IND vs AUS Live Score: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर (Border-Gavaskar Trophy) सीरीज़ का पहला मैच नागपुर में खेला जा रहा है। दिन के पहले खेल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अपने पाँच विकेट सस्ते में ही गँवा दिए। ऑस्ट्रेलिया को सबसे ज़्यादा तंग रविंद्र जडेजा ने किया।


ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 162 रन बना लिए हैं। पीटर हैंड्सकॅम्ब और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं।


IND vs AUS Live Score


स्टीव स्मिथ 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया। यह जडेजा का तीसरा विकेट है। जडेजा ने मैट रैनशॉ (0 रन) और मार्नस लाबुशेन को 49 रन पर आउट किया।

लाबुशेन को केएस भरत ने स्टंपिंग किया। यह भरत के करियर की पहली इंटरनेशनल स्टंपिंग है। लाबुशेन ने स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी की।

इससे पहले, डेविड वॉर्नर एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया। शमी ने इंटरनेशनल करियर का 400वां विकेट लिया है। उस्मान ख्वाजा (एक रन) को मोहम्मद सिराज ने अपनी पहली ही गेंद पर LBW कर दिया। जडेजा के अलावा शमी, अश्विन और सिराज को एक-एक विकेट झटके।


दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत: 

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया:

पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैट रैनशॉ, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन लायन, टॉड मरफी और स्कॉट बोलैंड।


ये रहा पूरा शेड्यूल

•    पहला टेस्ट - 9 फरवरी से 13 फरवरी (नागपुर)
•    दूसरा टेस्ट - 17 से 21 फरवरी (दिल्ली)
•    तीसरा टेस्ट - 1 से 5 मार्च (धर्मशाला)
•    चौथा टेस्ट - 9 से 13 मार्च (अहमदाबाद)

वनडे सीरीज़ इस दिन होगी शुरु 

•    पहला वनडे - 17 मार्च (मुंबई)
•    दूसरा वनडे - 19 मार्च (विशाखापत्तनम)
•    तीसरा वनडे - 22 मार्च (चेन्नई)


Next Post Previous Post

विज्ञापन