SPI Report: केंद्र सरकार की रिपोर्ट में हरियाणा सरकार को झटका, हरियाणा असुरक्षित राज्यों में टॉप पर, जानें सबसे सुरक्षित राज्य



नई दिल्ली: हरियाणा सरकार को केंद्र सरकार की रिपोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद की सामाजिक प्रगति सूचकांक (SPI) रिपोर्ट में हरियाणा असुरक्षित राज्यों में टॉप पर है। 

इस रिपोर्ट में हरियाणा नागरिक सुरक्षा को लेकर 100 में से 33.04 अंक दिए गए हैं। यह देश के 36 राज्यों में सबसे खराब स्थिति है। रिपोर्ट में सबसे सुरक्षित राज्य नागालैंड को बताया गया है।


SPI ने किन मानकों से पेश की रिपोर्ट

SPI ने नागरिक सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार के इंतजाम और उनके प्रयासों को देखते हुए परख की है। हत्या सहित अन्य जघन्य अपराध, महिला व बच्चों के साथ होने वाले अपराध, सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों के आंकड़ों में हरियाणा अव्वल रहा है। 


देश के सबसे असुरक्षित राज्य

हरियाणा को SPI रिपोर्ट में 100 में से 33.04 दिए गए हैं। ओडिशा को 34.86 अंक देकर दूसरे स्थान पर रखा गया है। असोम को 35.24 अंक के साथ देश में तीसरे नंबर का सबसे असुरक्षित राज्य बताया गया है। तेलंगाना को 42.22 और दिल्ली को 43.84 अंक देकर क्रमश चौथे और पांचवें स्थान पर रखा गया है।

27% बढ़ा महिला अपराध

हरियाणा में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में 27% की एक साल में बढ़ोत्तरी हुई है। हरियाणा पुलिस की एक गोपनीय रिपोर्ट के अनुसार अपहरण के 1766 मामले सामने आए है, जिसमें से 92 पुरुषों के अपहरण के है तो 1674 मामले महिलाओं के अपहरण के है। 1766 मामलों में से सिर्फ 207 महिलाओं और 257 अपहरण होने वाले महिला-पुरुषों के परिजनों ने दर्ज कराई है।


सीएम ने क्या कहा था?

हरियाणा में बढ़ते महिला अपराध को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल पुलिस की रिव्यू मीटिंग में चिंता जता चुके हैं। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि राज्य में बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने पुलिस के आला अधिकारियों को संगठित अपराध के खिलाफ और भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए कहा है कि हरियाणा में लोगों के लिए सुरक्षित माहौल बनाना राज्य सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है।

विपक्ष ने बोला सरकार पर हमला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आर्थिक सलाहकार परिषद द्वारा जारी सामाजिक प्रगति सूचकांक (SPI) रिपोर्ट को लेकर हरियाणा में सरकार पर विपक्ष हमलावर हो गया है। रिपोर्ट में हरियाणा को 100 में से 33.04 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। इस पर पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सरकार पर हमला किया है। पूर्व सीएम ने कहा है कि सीएमआईआई की तरह हरियाणा की गठबंधन सरकार इसे भी नकारेगी। 

वहीं इनेलो के प्रधान महासचिव और ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा है कि सामाजिक सुरक्षा को लेकर हरियाणा सरकार की पोल खुल गई है।

Next Post Previous Post

विज्ञापन