Tehreek-e-Labbaik Pakistan: पाकिस्तान में धार्मिक कट्टरता गहराई, कराची में मस्जिद में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल



 

कराची: पाकिस्तान में आर्थिक संकट के बीच अब धार्मिक कट्टरता गहराती जा रही है। पाकिस्तान से अब एक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है। इस वीडियो में कुछ लोग पाकिस्तान के कराची शहर में एक मस्जिद की मीनारों को सरेआम तोड़ते नजर रहे हैं।


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तोड़फोड़ करने वाले लोग तहरीक लब्बैक पाकिस्तान के सदस्य हैं और जिस मस्जिद की मीनारों को तोड़ा जा रहा है, वह एक अहमदी मस्जिद है। 


अहमदिया मुस्लिम को लेकर विवाद


अहमदिया मुस्लिम, पाकिस्तान का एक अल्पसंख्यक समाज है और पाकिस्तान में उन्हें दूसरे दर्जे का नागरिक माना जाता है। बहुत से अहमदिया मुसलमानों को ईशनिंदा के झूठे आरोपों में मौत की सजा भी दी जा चुकी है। पाकिस्तान का धार्मिक संगठन तहरीक लब्बैक पाकिस्तान खास तौर पर अहमदिया मुसलमानों के खिलाफ मुखर रहता है। 


एक मौलवी के बयान में हिला दिया था पाकिस्तान


बीते साल अक्टूबर में तहरीक लब्बैक पाकिस्तान के एक मौलवी के बयान ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। अपने बयान में मौलवी ने अहमदिया समुदाय की गर्भवती महिलाओं पर हमला करने का निर्देश दिया था। मौलवी ने ऐसा इसलिए कहा था ताकि कोई अहमदिया पैदा ही ना हो सके। टीएलपी के मौललवी मोहम्मद नईम चट्ठा का यह वीडियो खूब वायरल हुआ था। 

Next Post Previous Post

विज्ञापन