All India Services Volleyball (Men & Women) tournament : पंजाब की वॉलीबॉल और एथलैटिक्स टीमों के ट्रायल 14 मार्च को



चंडीगढ़ सैंट्रल सिविल सर्विस्ज़ कल्चरल एंड बोर्ड द्वारा ऑल इंडिया सर्विस्ज़ वॉलीबॉल (पुरुष और महिला) टूर्नामैंट 22 से 26 मार्च 2023 तक सैंट्रल स्टेडियम तिरुवनंतपुरम (केरला) और एथलैटिक्स (पुरुष और महिला) टूर्नामैंट 26 से 28 मार्च 2023 तक श्री शिवछत्रपति स्पोट्र्स कॉम्पलैक्स, बेलवाड़ी, पुणे (महाराष्ट्र) में करवाया जा रहा है।  


पंजाब की वॉलीबॉल और एथलैटिक्स टीमों की चयन के लिए ट्रायल 14 मार्च को पोलो ग्राउंड पटियाला में सुबह 10 बजे लिए जाएंगे।  


खेल विभाग के प्रवक्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि इन ट्रायलों में सुरक्षा सेवा कर्मियों/पैरा सुरक्षा संस्थाओं/केंद्रीय पुलिस संस्थाओं/पुलिस/आरपीएफ/सीआईएसएफ/बीएसएफ/आईटीबीपी और एनएसजी आदि के कर्मचारी, स्वायत्त पार्टियों/अंडरटेकिंग/सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक यहाँ तक कि केंद्रीय मंत्रालय द्वारा संचालित बैंक भी, कच्चे/दिहाड़ी करने वाले कर्मी, दफ्तरों में अस्थायी तौर पर काम करने वाले कर्मचारी, नए भर्ती हुए कर्मचारी, जो 6 महीने से कम समय से रेगुलर सेवाओं में काम करते हैं, को छोडक़र बाकी अलग-अलग विभागों के सरकारी कर्मचारी (रेगुलर) अपने विभागों से एन..सी. प्राप्त करने के उपरांत ही भाग ले सकते हैं। इस टूर्नामैंट में आने-जाने, रहने और खाने-पीने पर आने वाले खर्चे की अदायगी खिलाड़ी द्वारा निजी रूप से की जाएगी।

Next Post Previous Post

विज्ञापन