Haryana News : डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का अधिकारियों को आदेश, सिविल एविएशन के सभी प्रोजेक्टस को जल्द से जल्द पूरा किया जाए



चंडीगढ़ : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिविल एविएशन से संबंधित सभी प्रोजेक्टस को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि राज्य को उड़ान के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर चमकाया जा सके। उन्होंने निर्धारित अवधि में सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि ढिलाई कतई सहन नहीं की जाएगी। डिप्टी सीएम ने सिविल एविएशन से संबंधित राज्यभर में चल रहे विभिन्न प्रोजेक्टस से जुड़े अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता की और कार्यों की समीक्षा की।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने भिवानी, नारनौल, करनाल, गुरूग्राम आदि एयरस्ट्रिप व हेलीपोर्ट बारे जमीन का अधिग्रहण व उनको विकसित करने बारे विस्तार से चर्चा की। हिसार एयरपोर्ट के बारे में भी अधिकारियों से फीडबैक लिया और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को बैठक में जानकारी दी गई कि भिवानी एयरस्ट्रिप को विकसित करने के लिए 270 एकड़ भूमि की उपयुक्तता की रिपोर्ट भिवानी के उपायुक्त से आ चुकी है और जल्द ही उक्त भूमि को अधिग्रहित करने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। इसी प्रकार, नारनौल व करनाल की एयरस्ट्रिप के विस्तार के लिए भी अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने गुरूग्राम में बनने वाले हेलीपोर्ट बारे पूछताछ की तो अधिकारियों ने बताया कि पवन हंस लिमिटेड कंपनी ने फिजिबिलिटी स्टडी पूरी कर ली है और 31 मार्च 2023 तक इसकी संभावित कीमत का खाका तैयार कर लिया जाएगा।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार एयरपोर्ट के बारे में अधिकारियों से लिया फीडबैक

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने हिसार को एविएशन हब और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि 31 मई 2023 तक हवाई अड्डे की बाउंड्री वॉल पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से हवाई अड्डे में पेयजल की आपूर्ति तथा बरसाती पानी की निकासी के प्रोजेक्ट के कार्य को 15 अप्रैल 2023 तक पूरा करने के निर्देश दिए। सिक्योरिटी वॉच-टावर के टेंडर अप्रैल माह में जारी कर काम शुरू करने की हिदायत दी। उन्होंने हवाई अड्डे के अंदर आने वाले पुलिस के वेलफेयर सेंटर को खाली करवा कर एविएशन विभाग को कब्जे में लेने को कहा, ताकि इस बिल्डिंग का उपयोग एविएशन के उपकरणों को स्थापित करने के लिए किया जा सके।

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अगस्त में हिसार हवाई अड्डे से प्रस्तावित अन्य राज्यों को जोड़ने के लिए हवाई सेवाओं से पूर्व सुरक्षा कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए तैयारियां करने को कहा। उन्होंने हाईटेंशन तारों को हवाई अड्डों क्षेत्र से दूर करने में आ रही दिक्कतों के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिला प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित कर  उन तारों को अति शीघ्र हटवाएं ताकि जहाजों को टेकऑफ और लैंडिंग में परेशानी न आए। इनके अलावा उन्होंने विभाग के अन्य कार्यों की भी समीक्षा की।

Next Post Previous Post

विज्ञापन