Haryana Roadways New Bus : इस जिले को मिली 50 नई रोजवेज बसें, इन यात्रियों को होगा फायदा



Haryana Roadways New Bus : हरियाणा रोजवेड में नई बसों का शामिल होना लगातार जारी है। यात्रियों की सुविधा के लिए हरियाणा हर रोज़ नई बसें रोडवेज़ के बेड़े में शामिल हो रही है। इसी कड़ी में यमुनानगर के लोगों के लिए बड़ी राहत की ख़बर आई है। 

हरियाणा सरकार ने यमुनानगर में 50 नई बसें 27 मार्च 2023 यानी सोमवार को ऑन रोड कर दी है। सुबह नौ बजे शिक्षामंत्री कंवरपाल ने हरी झंडी दिखाकर इन बसों को रूट पर रवाना किया है। यमुनानगर डिपो में ये बसें कई दिन पहले आ गई थी। 

अधिकारी इनके इंश्योरेंस और पासिंग कराने की कार्रवाई में लगे थे। वहीं, विधानसभा सत्र चला होने से शिक्षामंत्री से भी समय नहीं मिल पा रहा था।

यात्रियों को हो रही थी परेशानी

रोडवेज जीएम बालकराम ने बताया कि जो 50 बसें आई हैं, उन्हें अभी पुराने रूटों पर ही चलाया जाएगा। क्योंकि बहुत से रूट ऐसे हैं, जिन पर यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है। 

लेकिन बस सर्विस कम है। वहां पर रोडवेज बस सर्विस को पूरा किया जाएगा। इसमें दिल्ली, यूपी, करनाल, पांवटा साहिब, चंडीगढ़ समेत कुछ लोकल रूट हैं। इसके बाद ही बंद पड़े दूर के रूट और नए रूट शुरू किए जाएंगे।


Next Post Previous Post

विज्ञापन