Haryana Weather Update Today : हरियाणा के 18 जिलों में अगले 4 दिनों तक येलो अलर्ट जारी, पढ़ें कैसा रहेगा मौसम



Haryana Weather Update : उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और यूपी के कई हिस्सों में मौसम बिगड़ा हुआ है। हरियाणा में क़रीब सभी ज़िलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर रखा है। अगले 3-4 दिन तक मौसम ख़राब रहेगा और बारिश के साथ ओले गिरेंगे। शुक्रवार सुबह राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के चलते 4 जिलों में बूंदाबांदी हुई।

राज्य में 18 जिलों में बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने आंधी तूफान और बूंदाबांदी का येलो अलर्ट जारी किया है। इससे पहले गुरुवार शाम भी हिसार व नारनौल क्षेत्र में कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरे।

मौसम विभाग के मुताबिक़ 20 मार्च तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा या आंधी चलेगी। बादल छाए रहेंगे व हल्की से मध्यम स्तर पर बारिश होगी।

शुक्रवार को कैसा रहा मौसम?

IMD चंडीगढ़ ने जानकारी दी है कि पश्चिमी विक्षोभ और निचले स्तर पर हवाओं की अस्थिरता के चलते 17 मार्च को हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधि चलेगी। 18 मार्च को इसमें वृद्धि होगी। कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी। सुबह के समय कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत व आसपास के क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई।

गुरुवार रात को कहीं-कहीं ओले

जैसा की मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम बिगड़ने वाला है वैसा ही गुरुवार देर शाम हिसार और नारनौल में कहीं-कहीं ओले गिरे। हिसार के बहबलपुर व तलवंडी राणा गांव के क्षेत्र में ओलावृष्टि हुई है।

वहीं नारनौल के नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव रावता की ढाणी में भी ओले गिरने की सूचना है। ओलावृष्टि होने से किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि वर्तमान में किसानों अपनी सरसों की फसल की कटाई कर रहे हैं।

18 जिलों में येलो अलर्ट

हरियाणा के 18 जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। इन ज़िलों में पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, करनाल, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार और चरखी दादरी में गरज चमक के साथ 3 दिनों तक कहीं-कहीं बारिश की संभावना जताई है।


Next Post Previous Post

विज्ञापन