HSSC Recruitment 2023 : हरियाणा में निकली ग्रुप-सी के 31,529 पदों पर भर्ती, इस दिन से शुरु होगी परीक्षाएं, जानें पूरी डिटेल



हरियाणा में युवाओं के लिए ख़ुशख़बरी है। दरअसल हरियाणा सरकार ने ग्रुप-सी (Group-C) की सीईटी परीक्षा (CET Exam) पास कर चुके प्रदेश के 3.57 लाख अभ्यर्थियों के लिए भर्ती का ऐलान कर दिया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ग्रुप-सी के कुल 31,529 पदों का विज्ञापन जारी कर दिया है। साथ ही इन पदों को लेकर संभावित स्क्रीनिंग (लिखित और स्किल) परीक्षा का संभावित शेड्यूल भी जारी कर दिया है। 13 मई से स्क्रीनिंग परीक्षाएं शुरू होंगी और यह 15 जुलाई तक चलेंगी।


HSSC की ओर से कुल 376 श्रेणियों में अलग-अलग विभागों के पदों को विज्ञापित किया है। आयोग द्वारा एक समान प्रकृति के पदों के लिए कामन परीक्षा ली जाएगी, इसके लिए आयोग ने कामन परीक्षा के लिए कुल 58 ग्रुप बनाए गए हैं। साथ ही सभी पदों को लेकर योग्यता और अनुभव की शर्तें भी जारी की हैं। इसके लिए एचएसएससी की वेबसाइट पर जानकारी ली जा सकती है।




HSSC का पूरी विज्ञापन देखने के लिए ये रहा डायेरक्ट लिंक- CLICK NOW


पिछले तीन साल से लटकी थी भर्ती 


ग्रुप सी के पदों की भर्ती का मामला पिछले तीन साल से लटका था। पहले तो सीईटी की परीक्षा में देरी हुई बाद में परिणाम देरी से जारी हुआ। पिछले डेढ़ माह से सीईटी की परीक्षा पास करने बाद लाखों अभ्यर्थियों को पदों के विज्ञापित होने का इंतजार था। इन पदों में सभी विभागों के पदों को शामिल किया गया है। 



गौर हो कि 5 और 6 नवंबर को हुई ग्रुप सी की सीईटी परीक्षा में कुल 7,73,572 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 3,57,562 ही पास हो पाए थे। पास अभ्यर्थियों में पांच हजार अभ्यर्थी हरियाणा से बाहर के हैं। इनमें पंजाब, यूपी, हिमाचल, राजस्थान समेत अन्य प्रदेश के अभ्यर्थी शामिल हैं।


ग्रुप-सी पदों को विज्ञापित कर परीक्षाओं का संभावित शेड्यूल भी जारी किया है। जल्द ही पोर्टल पर आवेदन मांगे जाएंगे, जिसमें अभ्यर्थी अपनी पसंद के अनुसार आवेदन कर सकेंगे। हमारी कोशिश है कि ग्रुप सी की भर्ती को जल्दी पूरा किया जाए।


ज़रूरी तिथियाँ


Opening date for submission of online applications-  16.03.2023

Closing date for submission of online application- 05.04.2023





परीक्षाओं का शेड्यूल इस प्रकार रहेगा

 13 मई सुबह

  • सिविल इंजीनियर 880 पद
  • इलेक्टि्रक इंजीनियर 389 पद
  • स्टेटिक्स एवं इकोनामिक्स 169 पद

14 मई सुबह

  • मकेनिकल इंजीनियर 79 पद
  • कंप्यूटर इंजीनियर 10 पद
  • आर्किटेक्टिल एस्टेंटशिप 19 पद
  • अकाउंटेट 1421 पद

14 मई शाम

  • बागवानी इंजीयिनरपद
  • एग्रीकल्चर 128 पद
  • डाइटिशियन 26 पद
  • फार्मास्सिट 256 पद


20 मई सुबह

  • स्टाफ नर्स 1454 पद
  • लीगल एसीस्टटेंट 26 पद
  • इंस्पेक्टर लीगल 16 पद
  • एसिस्टेंट मैनेजर डेयरी 168 पद
  • ड्राफ्टसमैन 156 पद


20 मई शाम

  • खेल कोच 192 पद
  • लाइब्रेरियन 77 पद
  • फायर आफिसरपद
  • वायलर अटेंडेंटपद
  • फीचर राइटर 14 पद
  • सीड आफिसर 33 पद


यहाँ चेक करें इन पोस्ट का पूरा सलेब्स - CLICK NOW


Next Post Previous Post

विज्ञापन