India Vs Australia 2nd ODI Highlights : दूसरे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया से गंदा हारा भारत, 11 ओवर ही बिना विकेट खोए बना डाले 118 रन



India Vs Australia 2nd ODI Highlights : भारत को वनडे इतिहास की सबसे बुरी हार मिली है। टीम को दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने दस विकेट से हरा दिया। टीम 234 बॉल रहते हार गई। इस लिहाज से यह हमारी वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार है। पिछला रिकॉर्ड 212 बॉल का था। न्यूजीलैंड ने 2019 में हमें हेमिल्टन में हराया था। टीम छठी बार 10 विकेट से हारी है।

कभी न भूलने वाली इस हार की इबारत लिखी कंगारू ओपनर और तेज गेंदबाजों ने। ओपनर ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ने 66 बॉल पर नाबाद 121 रनों की साझेदारी की। दोनों ही बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाया। इससे पहले मिचेल स्टार्क (5 विकेट) की अगुवाई में शॉन एबॉट ने 3 विकेट और नाथन एलिस ने दो विकेट लिए।

विशाखापट्टनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में कंगारुओं ने पहले तो भारत को 26 ओवर में 117 के सामान्य से स्कोर पर समेटा। उसके बाद 118 रनों का टारगेट 11 ओवर में बगैर विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

इस जीत से तीन मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है। अब दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। तीसरा और निर्णायक मुकाबला 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।


टॉप-6 में से 4 बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंचे सके


टॉस गंवाकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 3 रन के टीम स्कोर पर ओपनर शुभमन गिल एक रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने पॉइंट पर मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। फिर रोहित शर्मा भी 13 रन बनाने के बाद स्टार्क की ही बॉल पर आउट हुए। उन्हें स्टीव स्मिथ ने स्लिप पर कैच किया। कप्तान के बाद खेलने आए सूर्यकुमार यादव 0 पर, केएल राहुल 9 रन बनाकर और हार्दिक पंड्या 1 रन बनाकर आउट हुए। ये तीनों दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके।


ऐसे गिरे भारत के विकेट

पहला: पहले ओवर की तीसरी बॉल पर शुभमन गिल पॉइंट पर खड़े मार्नस लाबुशेन को कैच दे बैठे। यह विकेट मिचेल स्टार्क को मिला।

दूसरा : 5वें ओवर में स्टार्क की बॉल पर स्टीव स्मिथ ने रोहित का शानदार कैच पकड़ा।

तीसरा : पांचवें ओवर की 5वीं बॉल पर स्टार्क ने सूर्यकुमार को LBW कर दिया।

चौथा : मिचेल स्टार्क ने 9वें ओवर की चौथी बॉल पर केएल राहुल को LBW कर दिया।

पांचवां : 10वें ओवर में सॉन एबॉट की बॉल पर कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार कैच पकड़ा।

छठा: 16वें ओवर की दूसरी बॉल पर एलिस ने कोहली को LBW कर दिया।

सातवां : 20वें ओवर की तीसरी बॉल पर नाथन एलिस ने जडेजा को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया।

आठवां : 25वें ओवर की चौथी बॉल पर एबॉट ने कुलदीप को हेड के हाथों कैच कराया।

नौवां: 25वें ओवर की पांचवीं बॉल पर एबॉल ने शमी को विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया।

दसवां : 26वें ओवर की आखिरी बॉल पर मिचेल स्टार्क ने सिराज को बोल्ड कर दिया।

Next Post Previous Post

विज्ञापन