IPL 2023 : आईपीएल के 16वें सीज़न का आग़ाज़ आज, पांडेया और धोनी होंगे आपने-सामने, जानें फ़्री में कहा देखें और क्या होगी Dream-11



IPL 2023 : महिला प्रीमियर लीग (WPL) के ख़त्म होते ही क्रिकेट के प्रेमियों को दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग का बेसब्री से इंतज़ार था। आज यानी 31 मार्च की शाम 7:30 बजे ख़त्म हो जाएगा। 

आईपीएल 2023 आज से शुरु हो रही है। यह आईपीएल का 16वां सीज़न है। आज दो धाकड़ टीमों के बीच मुक़ाबला खेला जाएगा। 16वें सीज़न का आग़ाज़ नरेंद्र मोदी स्टेडियम से होगा। मुक़ाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 6 बजे ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी। 

शाम 7:30 बजे से डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के बीच पहला मैच खेला जाएगा। ये मुक़ाबला काफ़ी रोमांचक होने की उम्मीद है।

4 साल बाद होगी ओपनिंग सरेमनी

IPL में पूरे 4 साल बाद ओपनिंग सेरेमनी होगी और 3 साल बाद टूर्नामेंट होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी कि टीमें 7 लीग मैच अपने घरेलू ग्राउंड और बाकी लीग मैच विपक्षी टीम के घरेलू ग्राउंड पर खेलेंगी। आगे स्टोरी में हम गुजरात और चेन्नई का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, दोनों के टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे।

CSK 4 बार की चैंपियन


महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है। टीम ने टूर्नामेंट में मुंबई के बाद सबसे ज्यादा 4 खिताब जीते हैं। 13 में से 11 सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची और 9 बार फाइनल भी खेला। पिछले सीजन के 14 में से टीम 4 ही मैच जीत सकी थी। इस कारण उन्हें 9वें नंबर पर रहकर टूर्नामेंट खत्म करना पड़ा था।

टीम के 4 विदेशी प्लेयर्स बेन स्टोक्स, मोईन अली, डेवोन कॉन्वे, मिचेल सैंटनर और ड्वेन प्रीटोरियम में से हो सकते हैं। महीश तीक्षणा शुरुआती मैचों के लिए अवेलेबल नहीं हैं। इनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर और शिवम दुबे जैसे भारतीय प्लेयर्स भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

गुजरात पर टाइटल ने जीता था पिछला ख़िताब


पिछले IPL सीजन में लखनऊ और गुजरात की 2 नई टीमें जोड़ी गईं। दोनों ही प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन गुजरात ने टाइटल जीतकर सभी को चौंका दिया। इस बार भी टीम लगभग उन्हीं खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट में उतर रही है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात में राशिद खान, राहुल तेवतिया जैसे टॉप क्लास ऑलराउंडर भी हैं।

टीम के 4 विदेशी मैथ्यू वेड, केन विलियमसन, राशिद खान और अलजारी जोसेफ हो सकते हैं। डेविड मिलर शुरुआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इनके अलावा शुभमन गिल, यश दयाल और मोहम्मद शमी जैसे टॉप क्लास भारतीय खिलाड़ी भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।

कौन किस पर भारी?


हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस का यह लीग में दूसरा ही सीजन है। पहले सीजन में टीम ने सभी को चौंकाते हुए टॉप किया था। तब दोनों टीमें लीग स्टेज में 2 बार भिड़ी थीं। दोनों ही मुकाबलों में गुजरात को जीत मिली। कोरोना के कारण पूरा टूर्नामेंट महाराष्ट्र के 3 स्टेडियम में खेला गया था, ऐसे में दोनों टीमें महाराष्ट्र में ही आमने-सामने हुई थीं।

दोनों टीमें पहली बार ही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी। ऐसे में दोनों के बीच मुकाबला देखना रोमांचक होगा।

कैसी होगी पिच?


नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए अनुकुल है, यहां स्पिनर्स से ज्यादा पेसर्स को मदद है। पहली पारी का औसत स्कोर 173 रन है, लेकिन चेज करने वाले टीमों को यहां सफलता ज्यादा मिलती है। नए स्टेडियम पर हुए 7 मैचों में 5 बार चेज और 2 बार पहले बैटिंग करने वाली टीमों को जीत मिली है।

मौसम का क्या हाल रहेगा?


अहमदाबाद में शुक्रवार शाम का टेम्परेचर 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बादल छाए रहेंगे, हल्की बारिश की संभावना है। मैच में नतीजा निकल सकता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, यश दयाल, अलजारी जोसेफ और मोहम्मद शमी।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: केएस भरत, शिवम मावी, मोहित शर्मा, अभिनव मनोहर।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडु, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रीटोरियस/मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और सिमरजीत सिंह।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अजिंक्य रहाणे, प्रशांत सोलंकी, राजवर्धन हंगरगेकर, तुषार देशपांडे।


Next Post Previous Post

विज्ञापन