Manish Sisodia Bail : कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया की रिमांड दो दिन बढ़ी, 10 मार्च को होगी सुनवाई



Manish Sisodia Bail  : दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Scam) मामले में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर 10 मार्च को सुनवाई होगी। वहीं राउज एवेन्यू कोर्ट ने उनकी रिमांड दो दिन के लिए यानी 6 मार्च तक के लिए बढ़ा दी है।

CBI ने कोर्ट से 3 दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने CBI से पूछा कि मामले की जांच कहां तक पहुंची? CBI के वकील ने दलीलें देते हुए कहा कि सिसोदिया ने जांच में सहयोग नहीं किया।

सिसोदिया के वकील ने रिमांड का किया विरोध

मनीष सिसोदिया की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन ने रिमांड बढ़ाने की CBI की अर्जी का विरोध किया।कृष्णन का तर्क है कि CBI द्वारा रिमांड बढ़ाने की मांग करना उचित नहीं है। सिसोदिया के वकील ने कहा कि उनकी पत्नी पिछले 20 सालों से बीमार है इसलिए उन्हें जमानत पर बाहर किया जाए।

सिसोदिया की पेशी के चलते कोर्ट के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इससे पहले शुक्रवार को सिसोदिया ने निचली अदालत ने जमानत याचिका दाखिल की थी। याचिका में उन्होंने कहा कि उन्होंने CBI को पूछताछ में पूरा सहयोग किया है। जब भी उन्हें बुलाया गया, वे आए हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों को पहले ही जमानत मिल चुकी है, वह डिप्टी सीएम के एक महत्वपूर्ण संवैधानिक पद पर थे और समाज में उनकी गहरी जड़ें थीं।

बता दें कि मनीष सिसोदिया ने पिछले हफ्ते केंद्रीय एजेंसी द्वारा गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया।

AAP का प्रदर्शन

वहीं दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में पार्टी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इसी को देखते हुए उनकी पेशी से पहले कोर्ट के बाहर सीआरपीएफ की तैनाती की गई।


Next Post Previous Post

विज्ञापन