NewZealand Earthquake : न्यूज़ीलैंड में भूकंप के तेज़ झटके, वैज्ञानिकों ने जारी की सुनामी की चेतावनी



NewZealand Earthquake : दुनिया में बड़े भूकंप के झटकों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। पहले तुर्की-सीरिया में भूकंप ने तबाही मचाई अब न्यूज़ीलैंड में भी तेज़ भूकंप के झटकों की ख़बर है। न्यूजीलैंड के उत्तर में स्थित केरमाडेक द्वीप समूह में गुरुवार को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। 


बताया जा रहा है कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.1 मापी गई है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर अंदर था। वैज्ञानिकों ने अब सुनामी की चेतावनी भी दी है। अभी तक किसी भी जानमाल के नुक़सान की ख़बर नहीं आई है।





तुर्किये (तुर्की) और सीरिया में भूकंप ने मचाई थी तबाही 


तुर्किये (तुर्की) और सीरिया में विनाशकारी भूकंप में 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो लाख से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इसके चलते करीब 90 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए थे। 47 हजार से ज्यादा घर क्षतिग्रस्त हो गए थे। स्कूलों, अस्पतालों और अन्य चिकित्सा, मातृत्व और शैक्षिक सुविधाओं सहित आवश्यक सेवाएं भूकंप की वजह से नष्ट हो गईं हैं।


भारत में भी आ सकता है ख़तरनाक भूकंप

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय भूभौतिकीय अनुसंधान संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉक्टर एन पूर्णचंद्र राव ने यह चेतावनी जारी की है। 

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी तुर्की जैसा भूकंप आ सकता है। उनकी इस वॉर्निंग ने लोगों की नींद उड़ा दी है। उन्होंने कहा है कि उत्तराखंड में जमीन के अंदर ज्यादा स्ट्रेस बन रहा है और इस तनाव को खत्म करने के लिए एक बड़ा भूकंप आ सकता है।


Next Post Previous Post

विज्ञापन