ग़ज़ब की शादी, दुल्हा-दुल्हन ने अमेरिका में लिये फेरे, सोनीपत में परिवार ने निभाई हिंदू रीति-रिवाज, ऑनलाइन ही दे दिया आशिर्वाद



सोनीपत: कोरोना काल में आपने कई तरह की शादी देखी है। लेकिन क्या आपने सात समुंदर पार की शादी देखी है। जी हाँ अमेरिका में रहने वाले सोनीपत के गांव सांदल खुर्द निवासी अमित ने वहां रह रही करनाल निवासी अंशु के साथ सात फेरे लिए। खास बात यह रही कि सोनीपत से बारात बिना दूल्हे के करनाल गई और सभी रस्में निभाई। ऑनलाइन माध्यम से स्क्रीन पर दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया और बिना दुल्हन के घर लौट आई। बारात के साथ न दुल्हा गया और ना ही दुल्हन घर आई, फिर भी दोनों परिवार बेहद खुश हैं। यह अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है।  


हिंदू रीति-रिवाज से की शादी 

अमेरिका में सोनीपत के गांव सांदल खुर्द निवासी अमित और करनाल की आशु विवाह के बंधन में बंध गए हैं। विदेशी जमीन पर रहकर भी परंपरागत हरियाणवी रीति रिवाज को जिंदा रखते हुए दोनों ने मिसाल कायम की है। सगाई से लेकर विवाह की सभी रस्में हरियाणा में स्क्रीन के माध्यम से ही पूरी की गई। दोनों की जोड़ी ने विदेश में एक साथ 7 फेरे लेकर 7 जन्मों की कसम खाई है। दूल्हा दुल्हन को दोनों ही परिवारों ने ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से आशीर्वाद दिया है। अमित ने सोनीपत के एक छोटे से गांव से निकल कर न केवल खुद को स्थापित किया, बल्कि आज अपनी अनोखी शादी के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं।


ये करते हैं दोनों काम

सोनीपत के गांव सांदल खुर्द निवासी अमित लाकड़ा व करनाल की आशु अमेरिका में अपनी अलग-अलग कंपनी बनाकर काम कर रहे हैं। अमित ने साल 2014 में मलेशिया में मर्चेंट नेवी में नौकरी ज्वाइन की थी।


ट्रैकिंग कंपनी बनाई 

उसके बाद अलग-अलग देशों में नौकरी की। उन्होंने साल 2017 से अपने काम की शुरुआत करते हुए ट्रैकिंग कंपनी बना ली। वहीं आशु भी अमेरिका में अपनी कंपनी बनाकर काम कर रही है। दोनों के विचार मिले तो दोनों ने ही शादी करने का निर्णय लिया और परिवार की सहमति से 19 मार्च को शादी के बंधन में बंध गए।


ससुराल पक्ष ने ऑनलाइन स्क्रीन पर ही किया टीका 

अमित को उसकी ससुराल वालों ने स्क्रीन पर ही ऑनलाइन माध्यम से टीका किया है। वही गांव सांदल खुर्द से करनाल के सेक्टर 12 में बारात गई और लडक़ा लडक़ी के परिजनों ने विदेश में बैठे दूल्हा दुल्हन को ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से आशीर्वाद दिया है।


स्क्रीन पर ही टीका कर रीति रिवाज प्रक्रिया पूरी की 

दोनों परिवारों की तरफ से ऑनलाइन स्क्रीन के माध्यम से ही अंगूठी व अन्य रीति-रिवाज निभाए गए। पहले दूल्हे के परिजनों ने सोनीपत में एक बैंक्वेट हॉल में टीका व  सगाई का कार्यक्रम रखा। जहां  दुल्हन का परिवार पहुंचा और दूल्हे को स्क्रीन पर ही टीका कर रीति रिवाज प्रक्रिया पूरी की।

Next Post Previous Post

विज्ञापन