Poster War in Delhi : दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर लगे पोस्टर्स, इस बार लिखा- क्या भारत के पीएम पढ़े लिखे होने चाहिए?



नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में पोस्टर पर राजनीति जारी है। दिल्ली की सड़कों पर एक बार फिर पीएम मोदी के ख़िलाफ़ पोस्टर लगाए गए है। हालाँकि  इसमें उनका नाम नहीं लिखा गया है। उन पोस्टर्स के ज़रिए पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा गया है। अबकी बार पोस्टर पर लिखा है क्या भारत के पीएम पढ़े लिखे होने चाहिए?

इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी के खिलाफ विवादास्पद पोस्टर लगाए गए थे।पोस्टर्स पर प्रिटिंग प्रेस की डिटेल्स न होने के मामले में कुल 138 एफआईआर दर्ज की गई थीं। इनमें से 36 मामले पीएम मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर को लेकर दर्ज किए गए थे। इतना ही नहीं पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार भी किया था। 

दिल्ली पुलिस ने बताया था, इन पोस्टर्स पर प्रिटिंग प्रेस की डिटेल्स नहीं थी, यह नियमों का उल्लंघन है। इसे लेकर पुलिस ने डिफेसमेंट एक्ट और प्रिंटिंग प्रेस एक्ट के तहत एक्शन लेते हुए छह लोगों को गिरफ्तार किया। 

दिल्ली पुलिस की कार्रवाई की आप ने की थी निंदा

पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था। AAP के ट्विटर हैंडल के जरिए लिखा गया, "मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है. इस पोस्टर में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 F.I.R. कर दी? PM Modi, आपको शायद पता नहीं पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है। एक पोस्टर से इतना डर! क्यों?" इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 'मोदी हटाओ, देश बचाओ'अभियान भी लॉन्च किया था।

Next Post Previous Post

विज्ञापन