Corona Crisis in India : बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट वकीलों को हाइब्रिड मोड के माध्यम से उपस्थित होने की अनुमति देने को तैयार



Supreme Court : भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर तेजी से फैल रहा है। जिसको लेकर भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों के बीच अदालत वकीलों को हाइब्रिड मोड के माध्यम से उपस्थित होने की अनुमति देने को तैयार है। 

CJI ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से वकीलों को सुनने का इच्छुक है। क्योंकि इन दिनों कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे है। इसको रोकने के लिए ये कदम उठाया जा सकता है।

बढ़ता कोरोना का ख़तरा, कोर्ट सतर्क

सीजेआई और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने कहा कि अदालत वकीलों को हाइब्रिड मोड के माध्यम से उपस्थित होने की अनुमति देने के लिए तैयार है। 

CJI चंद्रचूड़ ने कहा कि अखबारों की रिपोर्ट बताती है कि कोविड के मामले बढ़ रहे हैं और अगर कोई वकील अदालत में पेश होना चाहता है तो वे कर सकते हैं और हाइब्रिड मोड भी चालू है।

सीजेआई ने कहा, हमने बढ़ते कोविड मामलों पर अखबारों की रिपोर्ट देखी। वकील हाइब्रिड मोड का उपयोग कर सकते हैं। यदि आप ऑनलाइन पेश होना चुनते हैं, तो हम आपकी बात सुनेंगे।

बीते 24 घंटे में 4 हज़ार से ज़्यादा मामले

भारत में पिछले 24 घंटे में 4,435 नए कोविड संक्रमण के मामले रिपोर्ट किए गए, जो बीते 5 महीनों से ज़्यादा समय में एक दिन की सबसे बड़ी छलांग है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, इसके साथ सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 23,091 हो गई। 

वहीं, 15 मौतों के साथ कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,916 हो गई। पिछले 24 घंटों में 2,069 लोग कोरोना ठीक हुए है।

Next Post Previous Post

विज्ञापन