Corona Guidelines Haryana : अनिल विज ने भीड़ में मास्क का दिया आदेश, सीएम खट्टर ने पहले ही दिन तोड़ दिया, देखें



Haryana News : हरियाणा में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। ऐसे में सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने 100 से ज़्यादा लोगों की भीड़भाड़ वाले इलाक़ों और इकक्ठा होने पर मास्क ज़रूरी कर दिया था। लेकिन एक दिन बाद ही हरियाणा के मुख्यमंत्री ने ये नियम तोड़ दिया। 


दरअसल भिवानी क्षेत्र के तोशाम में मुख्यमंत्री के जनसंवाद कार्यक्रमों में पहले दिन ही नियम टूटते दिखाई दिए। प्रशासनिक अमले के अधिकारियों के मुंह पर मास्क नहीं था तो जुटी भीड़ में भी न सामाजिक दूरी थी न मुंह पर मास्क। खुद मुख्यमंत्री भी बिना मास्क के ही लोगों को माइक लेकर संबोधित कर रहे हैं। 


अधिकारियों ने भी तोड़े मास्क के नियम 


दरअसल कोरोना के केसों को देखते हुए सरकार ने 100 से अधिक लोगों वाले कार्यक्रमों में मास्क जरूरी कर दिया है। सूबे के मुख्यमंत्री भिवानी में तीन दिवसीय दौरे पर हैं। ऐसे में एक दिन में मुख्यमंत्री बड़े गांवों में आठ से दस जनसंवाद व धार्मिक स्थलों के कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। जहां सौ से अधिक लोगों की भीड़ भी जुट रही है।


नियम का नहीं किया गया पालन 


मगर अभी तक मुख्यमंत्री के किसी भी कार्यक्रम में किसी भी तरह के मास्क के नियम की पालना नहीं हुई है। वहीं अधिकारी भी मास्क के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण के सरकारी आदेशों की अवहेलना खुद सरकारी अमला ही कर रहा है वहीं सूबे के मुख्यमंत्री भी कोरोना के बढ़ रहे संक्रमण को लेकर कहीं पर भी कुछ ग्रामीणों को हिदायत रखने संबंधी कोई जागरूक भी नहीं कर रहे हैं।


ऐसे में ये सवाल उठता है कि आख़िरी सारे नियम भोली-भाली जनता पर ही थोपे जाएँगे या सरकार के लोग भी इन नियमों का पालन करेंगे। क्योंकि एक दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री ने आदेश जारी किया था। जिसका परिणाम आपके सामने है।

Next Post Previous Post

विज्ञापन