Gangster Deepak Boxer Arrested : दिल्ली पुलिस ने पहली बार देश से बाहर किसी गैंगस्टर को किया गिफ्तार, FBI की मदद से पकड़ा गया दीपक



Gangster Deepak Boxer Arrested : देश से फरार हुए टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने एफबीआई की मदद से मैक्सिको मे दबोच लिया है। दिल्ली पुलिस ने देश से बाहर जाकर पहली बार किसी गैंगस्टर को पकड़ा है। उसे इस सप्ताह के अंत में भारत लाया जाएगा।

दिल्ली पुलिस की एक विशेष टीम ने संघीय जांच ब्यूरो (FBI) की मदद से बॉक्सर को मैक्सिको में पकड़ा। यह पहली बार है जब दिल्ली पुलिस ने भारत के बाहर किसी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है।

अगस्त 2022 में एक हत्या करने के बाद से दीपक बॉक्सर फरार चल रहा था। बिल्डर अमित गुप्ता को दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में एक व्यस्त सड़क पर कई बार गोली मारी गई थी। एक फेसबुक पोस्ट में बॉक्सर ने दावा किया कि गुप्ता की हत्या उसने की थी और हत्या का मकसद जबरन वसूली नहीं, बल्कि बदला लेना था।

दीपक बॉक्सर का दावा

दीपक बॉक्सर ने ये भी दावा किया कि रियाल्टार एक प्रतिद्वंद्वी गिरोह, टिल्लू ताजपुरिया गिरोह से जुड़ा था। उसने कहा कि अमित गुप्ता उस गिरोह का फाइनेंसर था। दीपक बॉक्सर गोगी गिरोह का प्रमुख था, यह पद उसने 2021 में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद ग्रहण किया था।

पुलिस का कहना है कि बॉक्सर ने देश छोड़ने के लिए फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल किया था। उसने 29 जनवरी को कोलकाता से मैक्सिको के लिए उड़ान भरी थी। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने दीपक बॉक्सर पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।

दीपक बॉक्सर कौन है?

दीपक बॉक्सर एक 27 वर्षीय गैंगस्टर है, जो पूर्व सरगना जितेंद्र गोगी के सितंबर 2021 में मारे जाने के बाद गोगी गिरोह का नेतृत्व कर रहा था। उसने 2016 में कुख्याति हासिल की जब उसने गोगी को हरियाणा में पुलिस हिरासत से मुक्त कराया।

इस साल की शुरुआत में ऐसे आरोप लगे थे कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ की मदद से बॉक्सर फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर देश से भाग गया था। यह बताया गया कि बिश्नोई चाहता था कि बॉक्सर विदेश से गिरोह के संचालन का प्रबंधन करे।

Next Post Previous Post

विज्ञापन